CSK vs DC: अपने होमग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की शानदार जीत दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया

10 05 2023 chennai wins 10 may n og


IPL 2023, CSK vs DC : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये IPL 2023 के 55वां मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई के प्लेऑफ खेलने की संभावना बढ़ गई है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। चेन्नई ने 27 रनों से जीत दर्ज की।इस सीजन में यह CSK की 7वीं जीत है।

दिल्ली की पारी

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। पहला ओवर करने आए दीपक चाहर ने दूसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे ओवर में चाहर ने दिल्ली का दूसरा विकेट चटकाया। इसके बाद मनीष पांडे और राइली रूसो के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 29 गेंदों पर 27 रन बनाकर मनीष पांडे भी पैवेलियन लौट गये। रूसो ने 37 गेंदों पर 35 रन की धीमी पारी खेली। 18वें ओवर में पथिराना ने अक्षर पटेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। चेन्नई की ओर से पथिराना ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं दीपक चाहर ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाया।

चेन्नई की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को 5वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा। ड्वेन कॉनवे को अक्षर पटेल ने एलबीडल्यू आउट किया। ऋतुराज भी 18 गेंदों पर 24 रन की पारी खेलकर आउट हो गये। इसके बाद शिवम दुबे ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई.।13वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे कैच आउट हुए. उन्होंने 12 गेंदों पर 25 रन जड़े. 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई का छठा विकेट गिरा। रायुडू ने 17 गेंदों 23 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने भी 16 गेंदों पर 21 रन बनाए। आखिरी ओवरों में धोनी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 9 गेंदों पर 20 रन बनाए।

प्लेऑफ की रेस

इस जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में अभी भी दूसरे नंबर पर है लेकिन अभी भी प्लेऑफ़ में जगह पक्की नहीं हुई है। वहीं दिल्ली के लिए राह अभी और मुश्किल हो गई है लेकिन अभी भी वह औपचारिक तौर पर प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है।

Posted By: Shailendra Kumar

IPL 2023
IPL 2023



Source link