China Covid Protests: क्या है ‘जीरो कोविड पॉलिसी’? जिसके खिलाफ चीन में जनता ने कर दिया ‘विद्रोह’

12w3e 1669908949


चीन में दशकों बाद ऐसा देखा जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में जनता अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के खिलाफ सबसे बड़े प्रदर्शन के रूप में इसे दुनिया देख रही है। यहां तक क

Features

lekhaka-Giridhar Gopal

9k=

Google Oneindia News
loading

चीन
में
तीव्र
विद्रोह
की
शुरुआत
25
नवंबर
को
हुई,
जब
शिनजियांग
की
राजधानी
उरुमकी
में
एक
इमारत
की
15वीं
मंजिल
में
आग
लग
गई
और
इस
हादसे
में
10
लोगों
की
मौत
हो
गई।
लॉकडाउन
की
वजह
से
लोगों
को
समय
पर
मदद
नहीं
मिल
सकी।
इसे
प्रशासन
की
लापरवाही
बताते
हुए
लोग
सड़कों
पर
उतर
आए
और
विरोध
प्रदर्शन
शुरू
कर
दिया।
इस
फीचर
में
हम
जानेंगे
कि
चीनी
सरकार
की
ये
जीरो
कोविड
पॉलिसी
क्या
है,
जिसका
भारी
विरोध
हो
रहा
है
और
तियानमेन
कांड
से
इस
विरोध
प्रदर्शन
की
तुलना
क्यों
की
जा
रही
है।

China Covid Protests: What is Zero Covid Policy China lockdown


जनता
के
विद्रोह
की
क्या
है
वजह?

जनता
में
भारी
आक्रोश
की
वजह
कोविड-19
को
लेकर
लगाई
गई
पाबंदियां
हैं।
जिनकी
वजह
से
लोगों
का
जीना
दूभर
हो
गया
है।
जहां
दुनिया
के
लिए
कोरोना
लॉकडाउन
इतिहास
बन
चुका
है।
वहीं
चीन
में
राष्ट्रपति
शी
जिनपिंग
ने
इसे
जनता
पर
सख्ती
का
हथियार
बनाकर
जीरो
कोविड
पॉलिसी
लागू
की
हुई
है।

इस
पॉलिसी
के
चलते
चीन
के
कई
इलाकों
में
चार
महीनों
से
लॉकडाउन
लगा
हुआ
है
और
लोगों
का
घर
से
निकलना
बंद
हो
गया
है।
अब
उनके
पास
उपयुक्त
भोजन
और
चिकित्सा
आपूर्ति
की
पहुंच
नहीं
है।
अतः
लोगों
की
बर्दाश्त
करने
की
क्षमता
अब
जवाब
देने
लगी
है।

हालाँकि,
सत्तारूढ़
दल
ने
लॉकडाउन
में
ढील
देने
का
वादा
किया
था,
लेकिन
संक्रमण
में
बढ़ोतरी
के
बाद
सख्ती
और
बढ़ा
दी
गयी।
दरअसल,
चीन
में
हर
दिन
कोरोना
संक्रमण
के
मामलों
में
इजाफा
दर्ज
किया
जा
रहा
है।
27
नवंबर
को
कोरोना
के
40
हजार
मामले
सामने
आए,
जो
अब
तक
का
सबसे
बड़ा
आंकड़ा
है
और
एक्टिव
केस
की
संख्या
भी
3
लाख
के
पार
पहुंच
गयी
थी।

न्यूयॉर्क
टाइम्स
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
दो
सप्ताह
पहले
तक
चीन
में
लोगों
को
सार्वजनिक
बस
और
ट्रेनों
में
कोरोना
की
नेगेटिव
रिपोर्ट
दिखाने
की
जरूरत
नहीं
थी,
देश
में
कड़े
लॉकडाउन
से
थोड़ी
राहत
दी
जा
रही
थी।
लेकिन
अब
सबकुछ
फिर
बदल
चुका
है।
शिनजिंयांग,
गुआंगडोंग
और
गुआंगझो
जैसे
कई
शहर
संक्रमण
से
बेहद
प्रभावित
हैं
और
कोरोना
का
संक्रमण
इस
साल
अप्रैल
में
देश
में
आई
कोरोना
की
लहर
से
भी
ज्यादा
है।
विश्व
स्वास्थ्य
संगठन
के
आंकड़े
कहते
हैं
कि
बीते
सात
दिनों
में
चीन
में
418
लोगों
की
कोरोना
के
संक्रमण
के
कारण
मौत
हुई
है।

एक
अनुमान
के
मुताबिक
चीन
में
66
लाख
लोग
घरों
में
कैद
हैं।
इन
लोगों
का
हर
रोज
कोविड
टेस्ट
हो
रहा
है
और
जो
लोग
सरकार
के
नियमों
का
पालन
नहीं
कर
रहे
हैं,
उनके
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
की
जा
रही
है।
बीजिंग,
शंघाई,
नानजिंग
और
सिन्हुआ
जैसे
शहरों
में
छात्र
ब्लैंक
व्हाइट
पेपर
लेकर
साइलेंट
प्रोटेस्ट
कर
रहे
हैं।
इस
ब्लैंक
व्हाइट
पेपर
का
मतलब
सेंसरशिप
या
गिरफ्तारी
से
बचने
के
तौर
पर
किया
जाने
वाला
विरोध
है।


ब्लैंक
पेपर
बना
विरोध
का
‘प्रतीक’

चीन
में
बड़े
पैमाने
पर
सार्वजनिक
विरोध
बेहद
मुश्किल
है।
राष्ट्रपति
जिनपिंग
के
नेतृत्व
में
कम्युनिस्ट
शासन
ने
यहां
असंतोष
के
लिए
जगह
लगभग
खत्म
कर
दी
है।
चीनी
नागरिक
ज्यादातर
सोशल
मीडिया
पर
अपनी
हताशा
को
दूर
करने
के
लिए
गुस्सा
निकालते
हैं,
लेकिन
वह
भी
लगभग
सेंसर
है।
यही
वजह
है
ये
ब्लैंक
पेपर
चीन
में
विरोध
प्रदर्शन
का
प्रतीक
बन
गया
है।


प्रदर्शन
में
फिजिक्स
के
फॉर्मूले
का
इस्तेमाल

चीन
की
सबसे
प्रतिष्ठित
यूनिवर्सिटी
शिन्हुआ
के
स्टूडेंट्स
भी
प्रदर्शन
में
बढ़कर
हिस्सा
ले
रहे
हैं।
हालांकि,
उनके
प्रदर्शन
का
तरीका
बड़ा
ही
अनोखा
है।
स्टूडेंट्स
फिजिक्स
के
फॉर्मूले
का
इस्तेमाल
कर
इस
पॉलिसी
के
खिलाफ
अपना
गुस्सा
व्यक्त
कर
रहे
हैं।
बीजिंग
में
शिन्हुआ
यूनिर्सिटी
के
लगभग
200
से
300
स्टूडेंट्स
सोमवार
को
फिजिक्स
के
फॉर्मूले
लिखे
कागज
लहराते
देखे
गए।
हांगकांग
के
एक्टिविस्ट
नैथन
लॉ
ने
इन
स्टूडेंट्स
के
विरोध
की
तस्वीर
ट्वीट
की
है।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
इस
फॉर्मूले
का
मतलब
फ्री
मैन
(आजाद
शख्स)
के
समान
बताया
जा
रहा
है।
इसका
अर्थ
चीन
की
आजादी
और
चीन
की
स्वतंत्रता
से
जोड़कर
देखा
जा
रहा
है।

जियांग जेमिनः मार्क्सवादी सिद्धातों से गद्दारी करने वाले कम्युनिस्ट नेता, चीन को बनाया दुनिया का सुपरपावरजियांग
जेमिनः
मार्क्सवादी
सिद्धातों
से
गद्दारी
करने
वाले
कम्युनिस्ट
नेता,
चीन
को
बनाया
दुनिया
का
सुपरपावर


चीन
के
कई
शहरों
में
प्रदर्शन

चीन
की
जनता
ने
राष्ट्रपति
जिनपिंग
को
तानाशाह
और
गैर-कानूनी
राष्ट्रपति
का
दर्जा
दे
दिया
है।
शिनझियांग
के
उरूमकी
से
शुरू
हुआ
यह
प्रदर्शन,
शंघाई,
बीजिंग
के
अलावा
गुआंग्झू
और
चेंग्जू
जैसे
शहरों
में
फैल
गया
है।
यह
प्रदर्शन
बड़ी
तेजी
से
अन्य
स्थानों
पर
प्रभावी
दिखने
लगा
है
और
सोशल
मीडिया
पर
उसके
वीडियो
वायरल
हो
रहे
हैं।
इन
वीडियो
में
चीनी
जनता,
कम्युनिस्ट
पार्टी
(CCP)
के
खिलाफ
विरोध
प्रदर्शन
करते
हुए
‘कम्युनिस्ट
पार्टी
को
हटाओ’,
‘कम्युनिस्ट
पार्टी
पद
छोड़ो’
और
‘शी
जिनपिंग
पद
छोड़ो’
जैसे
नारे
लगा
रही
हैं।
प्रदर्शनकारियों
का
कहना
है
कि
उन्हें
प्रेस
की
आजादी,
अभिव्यक्ति
की
आजादी
और
बिना
रोक-टोक
आने-जाने
की
आजादी
चाहिए।


दुनिया
के
अलग-अलग
देशों
में
विरोध
प्रदर्शन

कई
चीनी
प्रवासी
छात्र
अलग-अलग
देशों
में
अपने
राष्ट्रपति
शी
जिनपिंग
के
खिलाफ
विरोध
प्रदर्शन
कर
रहे
है।
छात्रों
द्वारा
आयोजित
रॉयटर्स
टैली
के
अनुसार,
एशिया
और
उत्तरी
अमेरिका
के
शहरों
में
भी
विरोध
प्रदर्शन
हुए
हैं।
व्हाइट
हाउस
के
राष्ट्रीय
सुरक्षा
परिषद
समन्वयक
फॉर
स्ट्रैटेजिक
कम्युनिकेशंस
जॉन
किर्बी
ने
एक
संवाददाता
सम्मेलन
में
संवाददाताओं
से
कहा
कि
संयुक्त
राज्य
अमेरिका,
चीन
के
घटनाक्रम
पर
करीब
से
नजर
रख
रहा
है।
किर्बी
ने
कहा
दुनिया
भर
में
शांतिपूर्ण
प्रदर्शनकारियों
के
लिए
हमारा
संदेश
समान
और
सुसंगत
है
और
लोगों
को
इकट्ठा
होने
एवं
शांतिपूर्ण
ढंग
से
नीतियों
अथवा
कानूनों
का
विरोध
करने
का
अधिकार
दिया
जाना
चाहिए।

तियानमेन
कांड
की
लोगों
को
क्यों
आई
याद?

चीन
में
हो
रहा
यह
प्रदर्शन
पिछले
तीन
दशकों
में
सबसे
बड़ा
प्रदर्शन
है।
इससे
पहले
साल
1989
में
तियानमेन
स्क्वायर
पर
एक
बड़ा
प्रदर्शन
हुआ
था
जिसमें
अंतर्गत
चीन
में
लोकतंत्र
की
मांग
को
लेकर
हजारों
निहत्थे
छात्रों
सहित
चीनी
नागरिकों
ने
हिस्सा
लिया
था।
चीनी
सेना
ने
उस
आंदोलन
को
कुचलने
के
लिए
सड़कों
पर
टैंक
उतार
दिए
थे
और
सैन्य
कार्रवाई
में
अनेकों
लोगों
को
मार
डाला
था।
सरकारी
आंकड़ों
के
अनुसार
उन
प्रदर्शनों
में
200
से
अधिक
लोग
मारे
गए
थे
और
लगभग
7
हजार
घायल
हुए
थे।

  • loading
    चीन सख़्त कोविड पॉलिसी के ख़िलाफ़ आक्रोश, विरोध प्रदर्शन कैसे दबा रहा है?
  • loading
    चीन के पास 2035 तक होंगे 1500 न्यूक्लियर हथियार, जिनपिंग के ‘परमाणु प्लान’ से खतरे में दुनिया?
  • loading
    जापान में रह रहे हैं अरबपति कारोबारी जैक मा, शी जिनपिंग की आलोचना के बाद चीन से थे गायब
  • loading
    हिंद महासागर का ‘दादा’ बनने की कोशिश कर रहा चीन, जानिए कैसे मुंह की खानी पड़ी!
  • loading
    चीन में बनाए जा रहे विशालकाय क्वारंटाइन सेंटर्स, जानवरों की तरह लोगों से बर्ताव, वामपंथी शासन का मॉडल देखिए
  • loading
    चीन के संबंधों का स्वर्ण काल खत्म, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का बड़ा ऐलान, भारत के साथ नया FTA
  • loading
    चीन कोविड प्रदर्शन: डर और गुस्सा कैसे बना शी जिनपिंग की मुसीबत?
  • loading
    China: उग्र प्रदर्शन के बाद कोविड प्रतिबंधों में थोड़ी ढील, झुके या और खतरनाक हो रहे जिनपिंग?
  • loading
    ‘कथित स्वर्णिम युग अब हुआ खत्म’, चीन के साथ विदेश नीति को लेकर UK के पीएम ऋषि सुनक ने कही ये बात
  • loading
    China protest पर UN की अपील, अधिकारों का सम्मान करे ड्रैगन, लोगों को हिरासत में लेना बंद करें
  • loading
    गणित के फॉर्मूले के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे चीनी युवा, जानिए इस सूत्र में क्या राज छिपा है?
  • loading
    कोरोना रोकने में शी जिनपिंग नाकाम, एक दिन में 40 हजार से ज्यादा मरीज मिले, सड़कों पर उतरे लोग

English summary

China Covid Protests: What is Zero Covid Policy China lockdown

Story first published: Thursday, December 1, 2022, 21:08 [IST]



Source link