अक्सर हमें ऐसा लगता है कि जानवरों के अंदर कोई भावना नहीं होती, ना ही वो दूसरे जीवों के इमोशन्स को समझ पाते हैं, तभी तो वो आसानी से दूसरे जीवों को मारकर खा जाता हैं! ऐसा बिल्कुल नहीं है. शिकार करना प्रकृति द्वारा उनके अंदर डाला गया और एक गुण है जो उन्हें जीने में मदद करता है, पर उनके अंदर भी संवेदनाएं होती हैं और वो भी प्यार करना जानते हैं. इस बात का सबूत एक वायरल वीडियो (Cat console crying man video) में देखने को मिला जिसमें एक बिल्ली, शख्स को प्यार करती दिख रही है.
ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर अक्सर हैरान (amazing videos) करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (man crying cat console video) पोस्ट किया गया है जो आपको भावुक कर देगा क्योंकि इमसें एक बिल्ली और इंसान के बीच प्यारे रिश्ते को दर्शा रहा है. बिल्लियां भले ही जितनी भी चंचल हों, पर वो अपने मालिक का मन पढ़ना खूब जानती हैं. कैट लवर्स भी बिल्लियों पर जान छिड़कते हैं.
Nothing gonna change.. pic.twitter.com/cdjsazBHLF
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 16, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 18:16 IST