बीआरएस संसद में बजट सत्र में राज्यपाल के कार्यालय के “दुरुपयोग” का मुद्दा भी उठाएगी
India
oi-Bhavna Pandey


तेलंगाना
मुख्यमंत्री
केसीआर
ने
पार्टी
सांसदों
को
केंद्र
की
“जनविरोधी”
नीतियों
का
पर्दाफाश
करने
का
निर्देश
दिया।
उन्होंने
सांसदों
से
कहा
कि
केंद्र
द्वारा
की
गई
गलतियों
को
रणनीतिक
रूप
से
कार्य
करके
और
संसद
सत्र
के
दौरान
राज्य
के
साथ-साथ
देश
के
लोगों
से
संबंधित
मुद्दों
पर
आवाज
उठाकर
देश
के
ध्यान
में
लाया
जाना
चाहिए।
भारत
राष्ट्र
समिति
(बीआरएस)
भाजपा
के
नेतृत्व
वाली
केंद्र
सरकार
की
“जनविरोधी”
नीतियों
को
उजागर
करने
के
लिए
अन्य
विपक्षी
दलों
के
साथ
मिलकर
काम
करेगी।
इसके
साथ
ही
आगामी
बजट
सत्र
के
दौरान
राज्यपाल
के
कार्यालय
के
“दुरुपयोग”
का
मुद्दा
भी
उठाएगी।
यह
फैसला
रविवार
को
तेलंगाना
के
मुख्यमंत्री
के
चंद्रशेखर
राव
की
अध्यक्षता
में
बीआरएस
संसदीय
दल
की
बैठक
में
लिया
गया।
के.
चंद्रशेखर
राव
यानी
केसीआर
ने
कहा
कि
केंद्र
की
“अलोकतांत्रिक”
राजनीति
को
सभी
संभव
संसदीय
लोकतांत्रिक
तरीकों
से
प्रकाश
में
लाया
जाना
चाहिए।
इस
दिशा
में
उन्होंने
स्पष्ट
किया
कि
बीआरएस
को
अन्य
दलों
के
साथ
मिलकर
संसद
के
दोनों
सदनों
में
केंद्र
को
बेनकाब
करना
चाहिए।
बीआरएस
प्रमुख
ने
आरोप
लगाया
कि
केंद्र
में
भाजपा
सरकार
संघीय
भावना
को
कमजोर
कर
रही
है
और
राज्यों
को
कई
तरह
से
परेशान
कर
रही
है।
केसीआर
ने
कहा
यह
मुद्दा
संसद
में
भी
उठाया
जाना
चाहिए।
केंद्र
को
देश
को
यह
बताने
के
लिए
मजबूर
होना
चाहिए
कि
प्रगति
के
पथ
पर
चल
रहे
तेलंगाना
के
लिए
वित्तीय
और
अन्य
बाधाएं
पैदा
करने
के
पीछे
क्या
कारण
है।
केंद्र
सरकार
भी
राज्यपाल
प्रणाली
का
दुरुपयोग
कर
रही
है।
तेलंगाना
के
मुख्यमंत्री
के.
चंद्रशेखर
राव
ने
कहा
यह
अलोकतांत्रिक
है
कि
केंद्र
राज्यों
को
कमजोर
करने
के
लिए
राज्यपालों
को
अपने
गुर्गे
के
रूप
में
उपयोग
कर
रहा
है।
बीआरएस
के
सांसदों
को
दोनों
सदनों
में
राज्यपालों
की
प्रणाली
का
उपयोग
करने
की
बुरी
नीतियों
का
कड़ा
विरोध
करना
चाहिए,
जिन्हें
अपने
स्वयं
के
राजनीतिक
हितों
के
लिए
अपने
संवैधानिक
कर्तव्यों
का
पालन
करते
हुए
केंद्र
और
राज्यों
के
बीच
वार्ताकार
माना
जाता
है।
राज्यपाल
जानबूझकर
राज्य
मंत्रिमंडल,
विधान
सभा
और
विधान
परिषद
द्वारा
लिए
गए
निर्णयों
में
देरी
कर
रहे
हैं।
बीआरएस
सांसदों
को
संसद
में
केंद्र
के
रवैये
और
राज्यपालों
की
अलोकतांत्रिक
नीतियों
को
उजागर
करना
चाहिए,
जो
राज्य
के
शासन
और
विकास
को
बाधित
करने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं।
English summary
BRS will also raise the issue of “misuse” of the Governor’s office in the budget session in Parliament
Story first published: Tuesday, January 31, 2023, 1:28 [IST]