मात्र 77 रुपए के खर्च में घर लाए 83kmpl माइलेज वाली ये धांसू बाइक, देखें धुआंधार ऑफर – Times Bull

Hero HF Deluxe 100


नई दिल्ली: Hero HF Deluxe 100: अभी देखा जाए तो मार्केट में 100 सीसी इंजन वाली बाइकें ज्यादा सेल हो रही है। जिसके पीछे की वजह कई है, जैसे इन बाइक की सीट लंबी होती है, दिखने में लुक और डिजाइन खास होता है, इसके साथ ही माइलेज में दमदार होने के वजह से ग्राहक इसे खरीदने में कोई समय नहीं लगाते हैं।

ये भी पढ़ें- बटुए में रखा 20 का नोट तो बनें मालामाल, यहां 24 लाख रुपये में आज ही करें सेल

मार्केट में अभी देखा जाए तो अपने यहां पर 100सीसी इंजन वाली बाइकें हैं, जो खास है। वही  टॉप सेलिंग बाइक हीरो एचएफ डीलक्स के बारे में जो काफी कम कीमत में आपको मिल रही है कंपनी अपने फाइनेंस ऑफर के तहत ग्राहकों को मात्र 5000 की डाउन पेमेंट में खरीदने का आप ऑप्शन दे रही है।

Hero HF Deluxe 100 की कीमत

एक लो बजट में आने वाली Hero HF Deluxe 100 के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 83 किलोमीटर का माइलेज है। Hero HF Deluxe 100को कंपनी ने 67 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में सेल हो रही है। हीरो एचएफ 100 को खरीदने के लिए अगर आपके पास 67 हजार रुपये कैश पेमेंट नहीं है तो आप इस बाइक को लोन के जरिए भी खरीद सकते हैं।

Hero HF Deluxe 100 पर मिल रह ये धांसू फाइनेंस प्लान

वही बाइक पर आसान किश्तों पर फाइनेंस प्लान मिल रहा है। ऑनलाइन फाइनेंस प्लान  डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस बाइक को खरीदने के लिए 61,886 रुपये का लोन दे सकता है।

यहां पर बैंक की तरफ से लोन अमाउंट मिलने पर आपको 6 हजार रुपये डाउन पेमेंट जमा करने होंगे जिसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई 3 साल की अवधि के बाद आपको हर महीने 1,988 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Hero HF 100 माइलेज इंजन और ट्रांसमिशन

कंपनी का दावा ये बाइक शहरों से लेकर गांव के लिए बनाई गई है। वही हीरो एचएफ 100 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वही ये माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

ये भी पढ़ें- Pawan Singh ने जबरदस्ती Sanchita Bannerjee को किया किस, ऑनस्क्रीन पति Nirahua ने जब देखा…

Hero HF 100 के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करे तो कंपनी ने,हीरो एचएफ 100 में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।  यह Engine 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 Speed Gearbox के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

 



Source link