बिलकुल अलग दिख रही TVS Ronin को सस्ते में लाएं घर, मिलेगा ढेर सारा फायदा – Times Bull

WhatsApp Image 2023 04 22 at 2.54.32 PM 1


TVS Ronin: देश के क्रूजर बाइक सेगमेंट में टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की एक बाइक को काफी पसंद किया जाता है। जिसका नाम टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) रखा गया है। इसे Batman Bike भी कहा जाता है। कंपनी की यह बाइक पॉवरफुल इंजन के साथ आती है। जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। इसके फीचर्स भी एडवांस हैं और इसका राइडिंग एक्सपीरियंस भी काफी बेहतर है। इस बाइक को कंपनी ने बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है।




यह भी पढ़ें:-Maruti Eeco का नया मॉडल दे रहा लग्जरियस कारों वाला फील, लोगों में बढ़ रही दीवानगी

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर

 

इस बाइक के सिंगल टोन वेरिएंट की देश के बाजार में एक्सशोरूम कीमत 1,49,000 रुपये से शुरू होती है। ऑन रोड इस बाइक की कीमत 1,75,864 रुपये तक जाती है। ऐसे में इस बाइक को मार्केट से खरीदने के लिए आपको 1.75 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।


लेकिन अगर आप चाहें तो इस बाइक को आसान माशिक किस्तों में भी खरीद सकते हैं। इस बाइक पर कंपनी आकर्षक फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। जिसका लाभ उठाकर महज 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-Hyundai Venue की खरीदारी पर मिल रहा फाड़ू ऑफर, धाकड़ गाड़ी के 60 हजार में बनें मालिक

TVS Ronin पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की डिटेल्स

इस बाइक को खरीदने के लिए बैंक 1,59,115 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। उसके बाद आपको 25 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है। बैंक अपनी इस बाइक पर लोन 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर और 3 वर्ष यानी 36 महीनों के लिए उपलब्ध कराती है। टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) बाइक को खरीदने के लिए बैंक से मिले लोन को आप 5,115 रुपये की EMI देकर चुका सकते हैं।

TVS Ronin का इंजन और पावरट्रेन

इस क्रूजर बाइक में आपको 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 20.4 पीएस की अधिकतम पावर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में कंपनी 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।




यह खबरें भी पढ़ें

  • Haryani Dance: घूंघट काढ़कर Sonam Chaudhary ने दिखाया अपना कातिलाना मूव्स, कमर की लचक देख दीवानी हुई भीड़
  • बिलकुल अलग दिख रही TVS Ronin को सस्ते में लाएं घर, मिलेगा ढेर सारा फायदा
  • Maruti Eeco का नया मॉडल दे रहा लग्जरियस कारों वाला फील, लोगों में बढ़ रही दीवानगी
  • कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतनी ज्यादा बढ़ेगी EPFO की सैलरी लिमिट, आया नया अपडेट
  • Amitabh Bachchan ने भोजपुरिया अंदाज में Elon Musk से मांगा ब्लू टिक, हंसते-हंसते लोग हुए लोटपोट
  • अगर खोल रखा है Sukanya Samriddhi Account, तो फटाफट देख लें यह नया अपडेट
  • नहीं लगानें होंगे बैंक और दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे पीएफ खाते से ऐसे निकाले पैसे, जानें आसान प्रोसेस
  • Rani Chatterjee ने अपनी हॉट जवानी से उड़ाई Khesari Lal Yadav की रातों की नींद, रोमांस से लगा डाली इंटरनेट पर आग
  • BSNL लाया फाड़ू प्लान्, डेटा लिमिट खत्म होने का बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट, कीमत भी बहतु कम
  • आधार कार्डधारकों की खुली किस्मत, अब मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने…
More by Saurav Kumar



Source link