राहुल गांधी की शूट वाली फोटो व ब्रिटिश संसद में दिए बयानों पर भाजपा नेताओं का पलटवार


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन दौर पर भारत व भाजपा को लेकर बयान दिए।

India

oi-Vishwanath Saini

loading

Google Oneindia News
loading
rahul gandhi with Temjen Imna

वायनाड
से
कांग्रेस
सांसद
राहुल
गांधी
ब्रिटिश
संसद
में
दिए
बयान
चलते
भारतीय
जनता
पार्टी
के
नेताओं
के
सियासी
निशाने
पर
हैं।
भाजपा
नेताओं
ने
सोनिया
गांधी
को
अपने
बेटे
राहुल
गांधी
को
कंट्रोल
में
रखने
की
नसीहत
तक
दे
डाली।

भाजपा-कांग्रेस
की
बयानबाजी
के
बीच
नागालैंड
के
मंत्री
और
राज्य
भाजपा
प्रमुख
तेमजेन
इम्ना
ने
ट्विटर
पर
कांग्रेस
के
आधिकारिक
हैंडल
द्वारा
पोस्ट
की
गई
राहुल
गांधी
की
तस्वीर
की
प्रशंसा
की
है।

Recommended
Video

hqdefault

Rahul
Gandhi
पर
भड़की
BJP,
Britain
में
महिला
ने
RSS
पर
कही
थी
बड़ी
बात
|
वनइंडिया
हिंदी

सोशल
मीडिया
पर
वायरल
तस्‍वीर
में
राहुल
गांधी
शूट
बूट
में
नजर

रहे
हैं।
जेब
में
हाथ
डालते
हुए
पोज
दे
रहे
हैं।
इस
दौरान
उन्‍होंने
लंदन
के
चैथम
हाउस
में
एक
इंटरैक्टिव
सत्र
में
भाग
लिया
था।

भाजपा
नेता
तेमजेन
इम्ना
राहुल
गांधी
की
इस
तस्‍वीर
पर
कमेंट
में
लिखा
है
कि
‘मानना
पड़ेगा,
फोटो
तो
अच्छी
आई।
Confidence
और
Pose
भी
Next
Level
हैं।

नागालैंड
भाजपा
प्रमुख
सोशल
मीडिया
पर
अपनी
मजाकिया
टिप्पणियों
के
लिए
जाने
जाते
हैं।
उन्होंने
इससे
पहले
अपनी
आंखों
के
बारे
में
अपनी
मजाकिया
टिप्पणियों
और
कई
अन्य
मौकों
पर
अपने
फॉलाअर्स
का
ध्यान
खींचा
है।

राहुल
गांधी
की
फोटो
पर
ज़बरदस्त
प्रशंसा
की
तरह
लगने
वाले
कटाक्ष
का
एक
संकेत
बाद
में
समझ
में
आया,
जब
उन्होंने
ट्विटर
पर
कांग्रेस
के
ट्वीट
का
एक
स्क्रीनशॉट
पोस्ट
किया
और
एक
अन्य
इन्फोग्राफिक
जिसमें
कैप्शन
था
कि
‘कांग्रेस
तस्वीर
के
साथ
जुड़ी
हुई
थी
राहुल
गांधी
की’

राहुल
गांधी
ने
लंदन
में
अलग-अलग
कार्यक्रमों
में
जो
भाषण
दिए,
उनमें
उन्होंने
भारत,
आरएसएस,
भारत-चीन
के
मुद्दे
पर
बात
की।

ब्रिटिश
संसद
में
अपने
भाषण
में
गांधी
ने
अडानी-हिंडनबर्ग
रिपोर्ट
पर
सवालों
का
हवाला
देते
हुए
कहा
था
कि
विपक्ष
के
लिए
‘भारतीय
संसद
में
माइक
खामोश
हैं’,
जो
कांग्रेस
नेता
ने
संसद
में
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
से
पूछा
था’

राहुल
गांधी
के
इस
बयान
पर
पलटवार
करते
हुए,
भाजपा
ने
राहुल
गांधी
की
संसद
उपस्थिति
के
आंकड़ों
का
हवाला
दिया
और
कहा
कि
उनकी
उपस्थिति
राष्ट्रीय
औसत
और
केरल
औसत
से
काफी
कम
है।

बीजेपी
के
अमित
मालवीय
ने
ट्वीट
किया,
“राहुल
गांधी
एक
भटके
हुए
स्कूली
लड़के
की
तरह
हैं,
जब
उनके
शिक्षक
ने
पूछा
कि
उनका
होमवर्क
कहां
है,
तो
उन्होंने
झूठ
बोला:
कुत्ते
ने
मेरा
होमवर्क
खा
लिया।”

ब्रिटिश
संसद
में
अपने
भाषण
के
दौरान,
गांधी
ने
भारत
में
लोकतंत्र
के
मुद्दों
को
ठीक
करने
के
लिए
विदेशी
हस्तक्षेप
की
भी
मांग
की,
लेकिन
बाद
में
कहा
कि
‘वे
आंतरिक
मुद्दे
थे
और
आंतरिक
समाधान
की
जरूरत
थी।’
लंदन
में
राहुल
गांधी
ने
राष्ट्रीय
स्वयंसेवक
संघ
(आरएसएस)
पर
भी
कई
सवाल
उठाए।
इसकी
तुलना
मुस्लिम
ब्रदरहुड
से
कर
डाली।

  • loading
    राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस को लेकर 10 मार्च को सुनवाई करेगी लोकसभा विशेषाधिकार समिति
  • loading
    राहुल गांधी ने RSS को कट्टर, फासीवादी बताया, बोले- देश के संस्थानों पर कर लिया नियंत्रण
  • loading
    Rahul Gandhi ने ब्रिटिश सांसदों से कहा- विपक्ष के माइक बंद कर सांसदों को खामोश कर दिया जाता है’
  • loading
    तालिबान और अल कायदा की तर्ज पर विपक्ष को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार: संजय राउत
  • loading
    NRI सम्मेलन में भी सरकार पर बरसे राहुल, कहा- एक दो लोग ही सारे बिजनेस कंट्रोल करके कमा रहे पैसा
  • loading
    कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- वो भाषण की बारिकियां नहीं समझ पाए
  • loading
    Vivek Agnihotri Rahul Gandhi पर तंज कसते हुए बोले, ‘आज के गांधी आतंक के अहिंसक समाधान’
  • loading
    ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों को सही ढंग से..’, कानून मंत्री किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर जोरदार तंज
  • loading
    ‘पेगासस फोन में नहीं, राहुल गांधी के दिमाग में है’, शिवराज सिंह ने कुछ यूं कसा तंज
  • loading
    ‘क्या राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार’? लंदन में खुद दिया जवाब
  • loading
    ‘ना घर का ना घाट का’, कांग्रेस नेता राहुुल गांधी पर बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर ने क्‍यों किया ये कटाक्ष
  • loading
    Rahul Gandhi in UK: चीन की तारीफ, भारत की बदनामी

English summary

BJP leaders Reaction on at Rahul Gandhi’s shot photo Controversial statements in London





Source link