मुझसे नहीं पति से हाथ मिलाते हैं लोग… शार्क टैंक जज विनीता सिंह का बड़ा खुलासा

pic


नई दिल्ली : शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन (Shark Tank India Season-2) का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योरशिप पर आधारित इस रियलिटी शो का पहला सीजन काफी फेमस हुआ था। सोनी टीवी पर सीजन-2 का प्रसारण 2 जनवरी से होने जा रहा है। इस रियलिटी शो की एक जज विनीता सिंह (Vineeta Singh) ने बड़ा खुलासा किया है। विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक (Sugar cosmetics) की सीईओ हैं। विनीता सिंह ने कहा कि अपनी स्टार्टअप जर्नी के दौरान उन्हें लिंगभेद (gender bias) का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार एक निवेशक ने उनकी कंपनी को फंड देने से इनकार कर दिया था, जब तक कि उनके पति कंपनी में शामिल नहीं हो गए। बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे के साथ उनके यूट्यूब चैट शो द बार्बरशॉप विद शांतनु के साथ बातचीत में विनीता ने यह खुलासा किया

मुझसे हाथ मिलाने में कतराते हैं लोग

लैंगिक पक्षपात पर सिंह ने कहा कि वह अब भी कभी-कभार इसका सामना करती हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी भी कई बार ऐसा होता है कि कुछ वेंचर कैपिटलिस्ट मेरे पति से हाथ मिलाते हैं, लेकिन मुझसे नहीं। वे न तो मुझसे आंख मिलाते हैं और न ही मुझसे कोई सवाल पूछते हैं। लेकिन मैं उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाती हूं, आंख में देखती हूं और सवाल पूछती हूं।’

इन्वेस्टर ने सिर्फ इसलिए फंडिंग से कर दिया मना


विनीता सिंह ने कहा, ‘हमारी स्टार्टअप जर्नी की शुरुआत में हम फंडिंग के लिए बहुत बेताब थे … कौशिक (पति) और मेरे लिए साल 2018-19 तक फंडिंग जुटाना बहुत कठिन था।’ विनीता सिंह के पति कौशिक मुखर्जी शुगर कॉस्मेटिक्स के को-फाउंडर और सीओओ हैं। सिंह ने कहा, ‘2012-13 में कौशिक मैक्किंजे के साथ थे। इस समय एक निवेशक का कहना था कि हम सोलो वुमन फाउंडर वाले स्टार्टअप में निवेश नहीं करते हैं। जब तक कि कौशिक मैक्किंजे को छोड़कर फुल टाइम के लिए स्टार्टअप में शामिल नहीं हो जाते, हम आपको चेक नहीं दे सकते।’

सभी महिलाओं के बारे में बना ली एक राय


शुगर कॉस्मेटिक्स के बॉस ने कहा, ‘जब निवेशक से उसके इस फैसले के पीछे का कारण पूछा गया, तो उसने बताया कि उसने एक बार एक महिला फाउंडर की कंपनी में निवेश किया था, जो नहीं चल पाई, क्योंकि महिला ने परिवार होने के बाद अपने बिजनस पर ध्यान नहीं दिया।’ सिंह ने कहा, ‘मैंने मेरे मन में सोचा कि वाह! सिर्फ एक सेंपल पर इन्होंने सभी महिलाओं को एक रंग में रंग दिया। कह रहे थे कि वे कभी वुमन फाउंडर्स वाले स्टार्टअप में पैसा नहीं लगाएंगे और वे ऐसा खुल कर बोल रहे थे।’ शार्क टैंक इंडिया की जज ने बताया कि उन्होंने उस निवेशक से ज्यादा बहस नहीं करने की ठानी, क्योंकि उन्हें फंडिंग की सख्त जरूरत थी। उन्होंने अपने पति से जल्द से जल्द स्टार्टअप जॉइन करने के लिए कहा, ताकि सौदा हो सके।
navbharat timesShark Tank India : कौन हैं अमित जैन जो अशनीर ग्रोवर की जगह शार्क टैंक में ले रहे एंट्री



Source link