फांसी पर लटकने से पहले कैदी का यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया, फर्स्ट डिवीजन में हुआ पास


UP News- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE
Prisoner

Highlights

  • कैदी मनोज यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा में हासिल किए 64 फीसदी अंक
  • शाहजहांपुर के जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने दी जानकारी
  • 5 साल के अनमोल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दोषी है मनोज यादव

UP News: कहते हैं कि पढ़ने की ललक हो तो कोई कहीं भी पढ़ सकता है। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है। यहां एक 5 साल के बच्चे की हत्या के दोषी कैदी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की है। बता दें कि शाहजहांपुर जिले की एक अदालत ने मनोज यादव नाम के इस शख्स को फांसी की सजा सुनाई है। जिला कारागार शाहजहांपुर के जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनोज यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 64 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 

दसवीं क्लास के नतीजे 18 जून 2022 को घोषित हुए

यूपी बोर्ड के दसवीं क्लास के नतीजे 18 जून 2022 को घोषित हुए हैं। मनोज ने 10वीं क्लास का फॉर्म जेल से ही भरा था लेकिन जब उसे फांसी की सजा हुई तो उसने पढ़ना छोड़ दिया। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने उसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया तो उसने फिर से पढ़ाई शुरू की और अब फर्स्ट डिवीजन हासिल की। 

मनोज यादव मूल रूप से थाना कलान क्षेत्र का है और वह 28 जनवरी 2015 को 5 साल के अनमोल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दोषी है। उसे इस मामले में 24 नवंबर 2021 को फांसी की सजा सुनाई गई थी। हालांकि मनोज ने जब जेल के अंदर पढ़ना शुरू किया तो पुलिस ने उसे पढ़ने के लिए किताबें भी उपलब्ध करवाईं और उसे गाइड भी किया। 





Source link