गूगल मैप पर करते हैं भरोसा तो संभल जाएं, इस युवक ने गूगल को बना दिया बेवकूफ, खाली सड़क पर दिखाने लगा जाम


नई दिल्ली: अगर आप कहीं आने-जाने के लिए गूगल मैप (Google Map) का इस्तेमाल करते हैं तो संभल जाइए। गूगल मैप (Google Map) आप भी गूगल मैप पर करते हैं भरोसा तो संभल जाइए पर हो सकता है आपको रास्ते में कहीं ट्रैफिक जाम दिखे और आप रास्ता बदल लें। वहीं गूगल मैप के भरोसे हो सकता है आप लंबे रास्ते पर पहुंच जाए। गूगल मैप पर ऐसा ही देखने को मिला है। गूगल मैप एक जगह पर ट्रैफिक जाम दिखाने लगा जबकि सड़क खाली थी। गूगल मैप काफी समय तक उस सड़क पर जाम और स्लो ट्रैफिक की जानकारी देता रहा। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके गूगल मैप को बेवकूफ बनाते दिख रहा है। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को जमकर एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से गूगल मैप को एक जर्मनी में एक नागरिक ने बेवकूफ बना दिया।

Navbharat Times
ऋषिकेश AIIMS से ड्रोन ने भरी उड़ान… और देवभूमि उत्तराखंड बन गया देश की नई क्रांति का गवाह

गूगल मैप को इस तरह दिया चकमा

जर्मनी के बर्लिन में रहने वाले सिमोन वेकर्ट ने गूगल मैप को बेवकूफ बनाया है। सिमोन ने गूगल मैप को चकमा देने के लिए एक बड़ी सी ट्रॉली में करीब सौ स्मार्टफोन रखे। सिमोन ने इन सभी मोबाइल फोन में गूगल मैप ऑन कर दिया। इस टॉली को लेकर सिमोन एक खाली सड़क पर पहुंच गए और धीरे-धीरे चलने लगे। गूगल मैप ने इन सभी स्मार्टफोन्स की लोकेशन को ट्रैक करके रोड पर जाम को दिखा दिया। इसकी वजह से ज्यादातर लोग जो गूगल मैप को देखकर चल रहे थे वो उस रोड की तरफ निकले ही नहीं। सिमोन के मुताबिक, हम अभी भी टेक्नोलॉजी और सोसाइटी के बीच के संबंध को समझने में भूल कर रहे हैं। ये बड़ी हैरानी का बात है कि कैसे कोई टेक्नोलॉजी समाज को बदल रहा है। वह मानते हैं कि अभी भी नए टेक्नोलॉजी हमें ठीक से समझ नहीं पाए हैं।

Navbharat Timesआपका स्मार्टफोन है कितना पुराना! ऐसे लगा सकते हैं पता, कोई नहीं कर पाएगा ठगी

इस तरह मैप बताता है ट्रैफिक कंडीशन


दुनिया भर में गूगल की यह नैविगेशन सर्विस काफी पॉप्युलर है। ट्रैफिक और रास्ते की सही जानकारी देते हुए यह यूजर्स को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है। गूगल मैप्स में ट्रैफिक कंडिशन को बताने के लिए भारत में रेड, ब्लू और येलो कलर का यूज होता है। रेड मतलब तगड़ा जैम, ठीक-ठाक मूवमेंट के लिए येलो और बिल्कुल क्लियर रोड के लिए ब्लू इंडिकेशन मिलता है। अक्सर रोड ब्लॉक के चलते मैप्स में गूगल नैविगेशन को री-रूट कर देता है ताकि यूजर्स बेस्ट रूट से अपनी मंजिल पर पहुंच सकें।



Source link