अतीक अहमद
Atiq Ahmed: गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जाएगा। इसके लिए यूपी पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंच चुकी है। इस टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं। सूत्रों के अनुसार यह टीम जेल में कागजी कार्रवाई कर रही है। कागजी कार्रवाई पूरी होते ही यह टीम अतीक को लेकर सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। पुलिस के इस काफिले में 6 गाडियां होंगी। वहीं सड़क मार्ग से ले जाने के खिलाफ अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है।
सड़क मार्ग से अतीक को लाया जाएगा यूपी
इस याचिका में अतीक ने मांग की है कि उसे सड़क मार्ग से यूपी न ले जाया जाए। कोर्ट माफिया की इस यह्सिका पर मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई करेगा। हालांकि उसके वकील ने जल्द सुनवाई की मांग की है। अतीक को साबरमती जेल से लाने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व IPS अधिकारी और प्रयागराज के गंगानगर के DCP अभिषेक भारती करेंगे। इन्हीं के ऊपर माफिया अतीक को सही सलामत प्रयागराज लाने की जिम्मेदारी है।
हाई-सिक्योरिटी बैरक में रहेगा माफिया अतीक अहमद
उत्तर प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज जेल में विशेष इंतजाम किए गए हैं। माफिया अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय 24 घंटे निगरानी करेगा। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है।
फिर फंस गया है मामला
अतीक अहमद के ट्रांसफर का मामला एक बार फिर फंस गया है। साबरमती जेल प्रशासन ने अतीक की कस्टडी लेने पहुंची UP पुलिस को कहा है कि माफिया अतीक साबरमती जेल में सुप्रीम कोर्ट की कस्टडी में है। इसलिए निचली कोर्ट के आर्डर के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट की भी जरुरी है।
Latest India News