BharatPe के खिलाफ अशनीर ग्रोवर का लेटर बम, सीईओ पर लगाया डेटा चोरी का आरोप

pic


नई दिल्ली:भारतपे (BharatPe) और अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच की लड़ाई नई नहीं है। कंपनी के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ने एक बार फिर से भारतपे और कंपनी के सीईओ भाविक कोलाडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अशनीर ने कंपनी के सीईओ भाविक कोलाडिया पर यूजर्स डेटा चोरी का आरोप लगाते हुए नैशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (NCPI) को लेटर लिखकर शिकायत की है। अशनीर ग्रोवर ने एनपीसीआई के अलावा भारतपे के इंडिपेंडट डायरेक्टर कौशिक दत्ता को ईमेल के जरिए इसकी शिकायत की है। उन्होंने भाविक कोलाडिया पर यूजर्स डेटा चोरी का गंभीर आरोप लगाया।

अशनीर ग्रोवर ने अपनी शिकायत में लिखा कि भाविक कोलाडिया ने भारत के सबसे बड़े डेटा चोरी को अंजाम दिया है। अशनीर ने कहा कि भाविक कोलाडिया पर अमेरिका में भी क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। उन्हें वहां 18 महीने के लिए नजरबंद करके रखा गया था। कोलाडिया पर फर्जी टिकट से यात्रा करने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाविक ने कंपनी में टेक लीड रहते हुए 15 करोड़ यूपीआई यूजर्स का डेटा चुराया है।

अशनीर ने अपने आरोपों की लिस्ट के साथ दस्तावेज भी दिए है। उन्होंने कहा कि भाविक को दोबारा मौका देना उनकी सबसे बड़ी भूल थी। अशनीर ग्रोवर के इन आरोपों को भारतपे और भाविक ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि अशनीर बदले की भावना से ये सब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि भारतपे से उन्हें निकाल दिया गया । उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया गया, जिसके हताश होकर वो इस तरह की हरकत कर रहे हैं। भाविक के अलावा भारतपे ने भी अशनीर के आरोपों का खंडन किया है। भारतपे ने कहा कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है ।



Source link