भारत में लॉन्च होगी एक और नई Electric एसयूवी, लुक देख सभी को हुआ प्यार – Times Bull

WhatsApp Image 2023 04 22 at 8.12.29 AM


Lexus RX SUV: लग्जरियस ऑटोमेकर कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी फिफ्थ जेनरेशन RX SUV को लॉन्च कर दिया है। इसके दो वेरिएंट्स यहां पर पेश किए गए हैं। इसमें पहली RX 350H की कीमत ₹95,80,000 हैं और RX500H 1.18 करोड़ रुपए है। यह स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आने वाली हुई है इसे 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।




इस कार में दो ऑडियो सिस्टम का ऑप्शन दिया गया हैं। इसमें पहला मार्क लेविंसन और दूसरा पैनासोनिक का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के मामले में यह काफी जबरदस्त होने वाली है। इसमें लेक्सस सेफ्टी सिस्टम 3.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4 ड्राइव फोर्स टेक्नोलॉजी, एचईवी और टर्बो हाइड्रेट सिस्टम दिया गया है। यह एसयूवी काफी अलग लुक में आई है। इसमें 6 कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जिसमे एक नया कलर सोनिक कॉपर को पहली बार पेश किया गया है।

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर

 

यह भी पढ़ें:-आज ही खर्चें 18,000 और खरीदें धांसू फीचर्स और माइलेज से भरी Hero Glamour XTec


आपको बता दें कि इसके RX 300H वैरीअंट में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में ट्रांसएक्सएल और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कार का इंजन 247 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

वहीं इसमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी दिया गया है। हाइब्रिड होने के कारण इसका माइलेज काफी अच्छा है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 15 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देगी। वही यह सिर्फ 8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें:-MP के लड़के ने किया कमाल, सस्ते में बना दिया किफायती Electric साइकिल

इसके अलावा इसके RX 500H वेरिएंट में 2.4 लीटर का टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है। यह इंजन एक्शन रियल यूनिट से पावर जनरेट करता है। इसके द्वारा 336 हॉर्स पावर जनरेट किया जाता है। यह अब तक का सबसे पावरफुल RX इंजन है। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। कार का यह मॉडल सिर्फ 6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।




यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने…
More by Saurav Kumar



Source link