Amrit Udyan: इस दिन खुल रहा अमृत उद्यान, घूमने के लिए ऐसे ऑनलाइन करें टिकट की बुकिंग

amrit udyan online ticket booking process 1675076415


भारत सरकार ने शनिवार को मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। इसके अलावा अमृत उद्यान के गेट खोलने की तारीखों का भी एलान कर दिया गया है। 12 फरवरी, 2023 से अमृद उद्यान आम लोगों के लिए खुल जाएगा। ऐसे में 12 फरवरी से आम लोग अमृत उद्यान की खूबसूरती का आनंद उठा सकेंगे। अमृत उद्यान में कुछ ही दिनों के लिए आम लोग घूम सकेंगे। 16 मार्च, 2023 को इसके गेट दोबारा से बंद कर दिए जाएंगे। अमृत उद्यान सुबह 10 बजे खुलेगा और शाम 4 बजे बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अमृत उद्यान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस स्थिति में आप आसानी से अपनी ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट को बुक करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। 

यहां आपको अमृत उद्यान गार्डन विजिट करने के विकल्प का चयन करना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आपसे जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, यात्रा की तारीख और दूसरी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा।

नेक्स्ट स्टेप पर आपको अपनी फोटो और आईडी को सबमिट करना है। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकते हैं। इस बात को जान लें कि आप जिस दिन घूमने जा रहे हैं। उस दिन वेबसाइट से टिकट नहीं बुक कर सकते हैं। आपको कम से कम एक दिन पहले अपने टिकट की बुकिंग करनी है। 

अमृत उद्यान में पानी की बोतलें, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छाता, हथियार और गोला-बारूद और खाने-पीने का सामान अंदर ले जाना मना है। 

Cumin Seeds: बाजार में बिक रहा है नकली जीरा, ऐसे करें असली नकली में पहचान



Source link