SSY: बेटियों की शादी और पढ़ाई की न लें टेंशन, सरकार की इस स्कीम में निवेश करके उनके भविष्य को करें उज्ज्वल


Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के जन्म के समय से ही उसकी शादी और भविष्य की चिंता हमें काफी पहले से होने लगती है। ऐसे में अभिभावक उसी समय से ही अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा धीरे-धीरे बचत करके इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, महंगाई जिस तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बचत के पैसों को किसी अच्छी जगह पर निवेश करना जरूरी है। अगर आप अपने पैसों को सेविंग अकाउंट में ही जमा करके इकट्ठा करते हैं। ऐसे में आपको उस पैसे की वास्तविक कीमत उस दौरान नहीं मिल पाएगी। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद मैच्योरिटी के समय जो पैसे मिलते हैं। उसका इस्तेमाल आप अपनी बेटी की शादी या पढ़ाई लिखाई के लिए कर सकते हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं सुकन्या समृद्धि स्कीम के बारे में विस्तार से –

सुकन्या समृद्धि स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि 250 रुपये तय की गई है। वहीं अधिकतम आप 1.5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। वर्तमान समय में इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को 7.6 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। 

इस स्कीम में बेटियों का खाता उनकी उम्र दस वर्ष होने से पहले खोला जाता है। बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन उनकी उम्र 21 या 18 वर्ष के बाद शादी होने तक किया जा सकता है।

आप बेटी की उम्र 18 वर्ष होने के बाद उसकी उच्च शिक्षा के लिए खाते से 50 प्रतिशत तक राशि निकाल सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं मिलती है।

अगर आप अपनी बेटी का खाता सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाना चाहते हैं। ऐसे में आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत कमर्शियल बैंक ब्रांच में विजिट करना है। यहां जाकर आप आसानी से इस स्कीम में अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी शादियों में परिवार के समक्ष आने वाली आर्थिक दिक्कतों को कम करना है।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana: 100 रुपये निवेश करके उठा सकते हैं 75 हजार का लाभ, जानें क्या है स्कीम





Source link