Air India news: टाटा के पास आते ही फिरने लगी एयर इंडिया की किस्मत, फिर उड़ान भरेंगे धूल फांक रहे 10 जंबो जेट

pic


एयर इंडिया (Air India) के पास 43 जंबो जेट हैं जिनमें से केवल 33 ही अभी सेवा में हैं। कंपनी का कहना है कि अगले साल की शुरुआत तक बाकी 10 विमानों को भी सेवा में शामिल कर लिया जाएगा। एयर इंडिया ने साथ ही घोषणा की कि वह दिल्ली और कनाडा में वैंकूवर के बीच 31 अगस्त के बाद से दैनिक उड़ान सेवा शुरू करेगी।

 

Air India
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata Group) के हाथाें में आते ही एयर इंडिया (Air India) का कायाकल्प होने लगा है। कंपनी ने रविवार को कहा कि वह संचालन से बाहर चल रहे अपने 10 बड़े विमानों को 2023 की शुरुआत तक सेवा में शामिल करेगी। इन विमानों में बड़ा ईंधन टैंक होता है, जिससे उसे भारत-अमेरिका तथा भारत-कनाडा जैसी लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने में आसानी होती है। एयर इंडिया के विशाल विमानों के बेड़े में अभी 43 विमान हैं, जिनमें से 33 संचालन में हैं। यह बड़ा सुधार है क्योंकि एयरलाइन हाल फिलहाल तक 28 विमानों का संचालन कर रही थी।

कंपनी ने बताया कि बाकी के विमान 2023 की शुरुआत तक सेवा में वापस लौटेंगे। एयर इंडिया ने साथ ही घोषणा की कि वह दिल्ली और कनाडा में वैंकूवर के बीच 31 अगस्त के बाद से दैनिक उड़ान सेवा शुरू करेगी। अभी वह दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानों का संचालन करती है। उसने कहा कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ती आवाजाही को देखते हुए दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है। बोइंग टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया को खरीदे जाने के बाद उसके साथ निकटता से काम कर रहा है ताकि उन विमानों को सेवा में शामिल किया जा सकें, जो कोविड-19 महामारी तथा अन्य वजहों से लंबे समय से खड़े हुए हैं।

navbharat timesAir India: टाटा के हाथ में आई एयर इंडिया तो अब 65 साल तक नौकरी करेंगे ये, पहले 58 साल में हो जाते थे रिटायर
सात दशक बाद घर वापसी
गौरतलब है कि टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में लिया था। कंपनी की करीब सात दशक बाद टाटा ग्रुप में घर वापसी हुई है।एयर इंडिया के नव नियुक्त सीएमडी कैम्पबेल विल्सन ने रविवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर उड़ानों की संख्या में वृद्धि एयर इंडिया के बेड़े तथा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network



Source link