Air India news: लोकल एजेंट्स को एयर इंडिया ने कहा ‘टाटा’, इस सेक्टर के लिए नहीं कर सकेंगे टिकट बुकिंग


नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) ने लोकल एजेंट्स के कनाडा सेक्टर के लिए टिकट बुक करने पर रोक लगा दी है। दो साल की पाबंदी के बाद अब इंटरनैशनल ट्रेवल (international travel) में छूट दी गई है जिससे मांग बढ़ गई है। लोकल एजेंट्स इस पर जमकर मुनाफा कमा रहे हैं। इसे रोकने के लिए एयर इंडिया ने यह कदम उठाया है। ट्रेवल इंडस्ट्री के एक वर्ग का मानना है कि एयरलाइन की यह कड़ी कार्रवाई उसके नए मालिक टाटा ग्रुप की वैल्यू को दिखाता है।

एयर इंडिया को इस बात की जानकारी मिली थी के कुछ लोकल एजेंट टिकटों की बिक्री में उचित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसे देखते हुए कंपनी ने उनके टिकट बुक करने पर बैन लगा दिया। एक सूत्र ने बताया कि इन एजेंटों में बड़ा घालमेल किया था। वे एक तय कीमत पर सीटें ब्लॉक कर रहे थे और उससे चार गुना कीमत पर बेच रहे थे। इसी कारण उन पर बैन लगाया गया है क्योंकि इससे एयरलाइन को भारी नुकसान हो रहा था।

navbharat times

जानिए किस तरह Air India यूक्रेन में फंसे भारतीयों को ला रही वापस, इसका खर्चा जानकर चौंक जांएगे आप
कंपनी ने क्या कहा
अब कनाडा सेक्टर पर यात्रा करने जा रहे यात्री सीधे एयरलाइन की वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं। इंडस्ट्री के एक सूत्र ने कहा कि जिस तरह कुछ एजेंट टिकट बुक कर रहे थे उसमें गड़बड़ी पाई गई और इसलिए यह कार्रवाई की गई। पैसेंजर अब कॉल सेंटरों और एयरलाइन की बेवसाइट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। इस बारे में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह इस बारे में संबंधित विभाग से जवाब का इंतजार है।

सरकार ने 27 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की घोषणा की है। लेकिन एजेंट्स पर बैन से गर्मियों की छुट्टियों के पीक सीजन में एयर इंडिया की कनाडा के लिए टिकटों की बुकिंग प्रभावित हो सकती है। कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। इस कारण इस साल इस सेक्टर में भारी डिमांड रहने की उम्मीद है। इस रूट पर केवल एयर इंडिया और एयर कनाडा ही ऑपरेट करती हैं।

navbharat timesAir India news: अइसी को नहीं मिलेगी एयर इंडिया की कमान, पाकिस्तानी कनेक्शन पर उठे थे सवाल, गृह मंत्रालय कर रहा था बैकग्राउंड की जांच
कुछ ही सजा सभी को क्यों
हालांकि ट्रेवल एजेंट कम्युनिटी के एक वर्ग का कहना है कि कुछ लोगों की गलती की सजा सबको देना समाधान नहीं है। ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI) के प्रेजिडेंट अजय प्रकाश ने ईटी से कहा कि विदेशी एजेंट भारत-कनाडा रूट पर टिकट बेच सकते हैं। विदेशों में रजिस्टर्ड एजेंट भी ऐसा कर सकते हैं। केवल भारत के ट्रेवल एजेंट्स के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Source link