Tesla, SpaceX और Twitter के बाद Elon Musk शुरू करेंगे यूनिवर्सिटी! क्‍या है तैयारी? जानें


दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स और ‘टेस्‍ला’ व ‘एक्‍स’ जैसी कंपनियों के मालिक ‘एलन मस्‍क’ (Elon Musk) नई प्‍लानिंग में जुटे हैं। आप सोच रहे होंगे कि मस्‍क अब क्‍या खरीदने वाले हैं। दिलचस्‍प यह है कि इस दफा मस्‍क कोई नई कंपनी नहीं बनाने जा रहे। वह अपनी यूनिवर्सिटी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्‍क अमेरिका के टेक्‍सास के ऑस्टिन में यूनिवर्सिटी शुरू करना चाहते हैं।  

रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ‘द फाउंडेशन’ नाम की एक नई चैरिटी को लगभग 100 मिलियन डॉलर डाेनेट किए हैं। उम्‍मीद है कि फाउंडेशन एक स्‍कूल शुरू करेगा। यह हाई स्‍कूल स्‍टूडेंट्स पर फोकस करेगा। शुरुआत में 50 बच्‍चों को एनरोल करने की योजना है। 

रिपोर्ट कहती है कि मस्‍क का लक्ष्‍य उस स्‍कूल को एक यूनिवर्सिटी में बदलना है, जो उच्‍च श‍िक्षा का मकसद पूरा करेगी। यूनिवर्सिटी की ओर से मान्‍यता हासिल करने के लिए भी आवेदन किया जाएगा। फ‍िलहाल प्‍लानिंग है कि बच्‍चों से कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाएगी यानी उन्‍हें फ्री में एजुकेट किया जाएगा। 

शिक्षा के क्षेत्र में मस्‍क की दिलचस्‍पी काफी पहले से रही है। वह एक प्राइवेट स्‍कूल चलाते भी हैं, जिसमें उन्‍हीं की कंपनी के स्‍टाफ के बच्‍चे पढ़ते हैं। खास यह है कि मस्‍क के स्‍कूल में ग्रेड सिस्‍टम को फॉलो नहीं किया जाता। वहां बच्‍चों की योग्‍यता और उनकी क्षमता को देखकर उनका डेवलपमेंट किया जाता है। 

मस्‍क पिछले साल तब सुर्खियों में आए जब उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर (twitter) को खरीदा। कुछ महीनों बाद ही उन्‍होंने ट्विटर का नाम बदलकर ‘एक्‍स’ कर दिया, जो उनकी स्‍पेस कंपनी ‘स्‍पेसएक्‍स’ से मिलता जुलता है। स्‍पेसएक्‍स इन दिनों दुनिया का सबसे भारी रॉकेट ‘स्‍टारशिप’ बनाने में जुटी है। इसका टेस्‍ट लॉन्‍च दो बार विफल रहा है, लेकिन कंपनी को उम्‍मीद है कि वह एक दिन जरूर सफल होगी।   
 



Source link