बुमराह के बाद अब ये भारतीय बॉलर लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर, वर्ल्ड कप से बाहर होने का भी खतरा

booom 1676044180


Jasprit Bumrah and Rohit Sharma- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Jasprit Bumrah and Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आई। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं। बुमराह के बिना टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी लाइन अप थोड़ा कमजोर हो जाता है। वहीं टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय टीम का एक और गेंदबाज लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो गया है।

एक और गेंदबाज लंबे समय के लिए बाहर

चोटिल होने के कारण पिछले 6 महीनों से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने में और समय लग सकता है। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध को भारत की सीमित ओवरों की टीम में विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा था। उन्होंने अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच के रूप में खेला था और तब से वह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण बाहर हैं।

नेशनल एकेडमी में कर रहे तैयारी

‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ आमतौर पर तब होता है किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव के चलते बनता है। प्रसिद्ध अभी बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिट होने की कवायद में लगे हैं, लेकिन जो खबरें सामने आ रही हैं वह अच्छी नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘प्रसिद्ध को ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ है और इस तरह की चोट में आप संभावित वापसी की तारीख तय नहीं कर सकते।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘प्रत्येक खिलाड़ी के शरीर की संरचना भिन्न होती है। उसके चोट से उबरने की प्रक्रिया अलग होती है। यह 6 महीने से एक साल तक कुछ भी हो सकती है। जहां तक प्रसिद्ध का मामला है तो वह अभी खेलने के लिए पर्याप्त फिट नहीं हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पूरे घरेलू सत्र में नहीं खेल पाए।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link