अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटाईजेशन पहुंचा 200 अरब डॉलर पार, कीर्तीमान बनाने वाली तीसरी समूह

24e8efe1262b428e12dc1f6a44640f96 original


Adani Group Market Cap: अडानी समूह देश की तीसरी औद्योगिक समूह बन गई है जिसे 200 अरब डॉलर मार्केट कैपिटाईजेशन को पार करने में सफलता मिली है. अडानी समूह की शेयर बाजार में सात कंपनियां लिस्टेड हैं जिनमें हाल के दिनों में जबरदस्त तेजी देखी गई है जिसके चलते कंपनी ने ये मुकाम हासिल किया है.  

टाटा समूह 320 अरब डॉलर के साथ नंबर-1
गुरुवार की सुबह शेयर बाजार में अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जब जबरदस्त तेजी देखी जा रही थी तो ग्रुप का मार्केट कैप 201 अरब डॉलर का जा पहुंचा. इससे पहले ये कीर्तीमान टाटा समूह और मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के नाम है.  टाटा समूह का मार्केट कैप 320 अरब डॉलर तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 237 अरब डॉलर है. 

अडानी समूह ने दिया जबरदस्त रिटर्न 
बीते एक सालों में अडानी पावर के शेयर में 157 फीसदी, अडानी टोटल गैस के शेयर में 50 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 67 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 51 फीसदी, अडानी पोर्ट्स के शेयर में 17 फीसदी और अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 28 फीसदी की तेजी आई है. वहीं इस वर्ष लिस्ट हुए अडानी विल्मर के शेयर में 180 फीसदी का उछाल आ चुका है.  

नए कारोबार में कदम 
अडानी समूह ट्रांसमिशन, रिन्युएबल एनर्जी, सिटी गैस डिस्ट्रीब्युशन जैसे कारोबार में है लेकिन कंपनी अब एयरपोर्ट, टाटा सेंटर्स, सोल मैन्युफैकचरिंग, रोड, डिफेंस के अलावा ग्रीन बिजनेस में मौजूद है. अडानी टोटल गैस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में कदम रखने जा रही है. 

 

ये भी पढ़ें 

Ashneer Grover Update: अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर भारतपे के बोर्ड सदस्यों पर बोला हमला, बोले अब आएगी नानी याद!

GST On Footwear: ट्रेडर्स और फुटवियर एसोसिएशन की मांग, फुटवियर पर फिर से 5 फीसदी जीएसटी रेट को किया जाए बहाल

 



Source link