Adani Group: 50,000 करोड़ रुपये एक झटके में फुर्र… जानिए गिरते-गिरते कितनी रह गई अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत

pic


नई दिल्ली: मुश्किल में घिरे अडानी ग्रुप (Adani Group) के सभी शेयरों में बुधवार को भारी गिरावट आई। इससे ग्रुप के इनवेस्टर्स के 50,000 करोड़ रुपये एक झटके में स्वाहा हो गए। 24 जनवरी को आई एक निगेटिव रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के शेयरों में कोहराम मचा रखा है। इसके बाद से ग्रुप के मार्केट कैप में 60 फीसदी गिरावट आई है और यह 11.62 लाख करोड़ रुपये कम होकर 7.58 लाख करोड़ रुपये रह गया है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में बुधवार को 6.2 अरब डॉलर यानी 12.48 फीसदी गिरावट आई। अब उनकी नेटवर्थ 43.4 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 26वें स्थान पर हैं। इस साल वह अब तक करीब 75 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने से पहले वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे।

बुधवार को ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में सबसे अधिक 10.43 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई पर यह 163.55 रुपये की गिरावट के साथ 1404.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4,189.55 रुपये था। यह पिछले साल 21 दिसंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। इसी तरह ग्रुप के पांच शेयरों ने लोअर सर्किट छुआ। इनमें अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी ग्रीन (Adani Green) और अडानी पावर (Adani Power) शामिल हैं।

Navbharat TimesAdani Group: NSE ने दी गौतम अडानी को गुड न्यूज, अब शेयरों में आएगी उछाल!

किसमें आई है सबसे ज्यादा गिरावट

अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 28.35 रुपये की गिरावट के साथ 539.30 रुपये पर बंद हुआ। यह इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (APSEZ) का शेयर 6.25 फीसदी यानी 36.45 रुपये की गिरावट के साथ 546.85 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 987.90 रुपये है। अडानी पावर का शेयर पिछले कुछ दिनों से अपर सर्किट छू रहा था। लेकिन आज यह 8.55 रुपये की गिरावट के साथ 162.60 रुपये पर आ गया। अडानी ट्रांसमिशन में 41.50 रुपये की गिरावट आई और यह 788.75 रुपये पर बंद हुआ।

Navbharat TimesAdani Group News : यूएस, नॉर्वे के बाद ऑस्ट्रेलिया से मिला अडानी को बड़ा झटका! क्या ग्रीन एनर्जी का पैसा कोयले में जा रहा था?
अडानी टोटल गैस के शेयरों में 24 जनवरी से सबसे ज्यादा गिरावट आई है। 23 जनवरी को यह 52 हफ्ते के टॉप पर था लेकिन पिछले कई दिनों से यह लगातार लोअर सर्किट छू रहा है। बुधवार को एक बार फिर यह पांच फीसदी यानी 43.90 रुपये की गिरावट के साथ 834.95 रुपये पर आ गया। 24 जनवरी से इसमें करीब 80 फीसदी गिरावट आई है। अडानी विल्मर का शेयर 20.50 रुपये की गिरावट के साथ 390.35 रुपये पर आ गया। अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 4.92 फीसदी यानी 17.35 रुपये की गिरावट आई। यह 335.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एसीसी (ACC) में 4.13 फीसदी की गिरावट रही। यह 75.50 रुपये की गिरावट के साथ 1752.35 रुपये पर बंद हुआ। एनडीटीवी (NDTV) का शेयर 4.18 फीसदी यानी 8.80 रुपये की गिरावट के साथ 201.90 रुपये पर बंद हुआ।



Source link