राहत की किरण! अनाज निर्यात के लिए यूक्रेन और रूस का तुर्की और UN संग समझौता


इस्तांबुल. रूस और यूक्रेन ने शुक्रवार को तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के साथ अलग-अलग समझौते कर लाखों टन यूक्रेनी अनाज तथा रूसी खाद्यान्न व उवर्रक के निर्यात का मार्ग प्रशस्त कर दिया. इसके साथ ही, दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा को लेकर बना गतिरोध समाप्त हो गया है. रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्री ओलेक्संद्र कुब्राकोव ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतारेस और तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार के साथ इस सिलसिले में अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किये. गुतारेस ने कहा, ‘यह उम्मीद की, संभावना की, दुनिया के लिए राहत की किरण है जिसकी काफी जरूरत थी.’

इस बीच, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 22 जुलाई को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन रूस और यूक्रेन के बीच यूक्रेन के अनाज के निर्यात समझौते पर हस्ताक्षर करने का स्वागत करता है. प्रवक्ता वांग ने कहा कि यह क्षेत्रीय देशों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान हितों से मेल खाता है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को रूस-यूक्रेन वार्ता की प्रक्रिया का समर्थन करना चाहिए, ताकि वार्ता में और ज्यादा सक्रिय उपलब्धियां हासिल हो सकें.

विश्व अनाज संकट में चीन द्वारा किये गये योगदान की चर्चा में चीनी प्रवक्ता वांग ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा अनाज उत्पादक देश होने के रूप में चीन ने विश्व की 9 प्रतिशत की खेती भूमि का प्रयोग कर विश्व के करीब एक चौथाई अनाज का उत्पादन किया और विश्व की 20 प्रतिशत की आबादी के खाने-पीने की समस्या को हल किया. यह खुद ही चीन द्वारा विश्व अनाज सुरक्षा को दिया गया बड़ा योगदान है। चीन हमेशा विश्व अनाज सुरक्षा की रक्षा करने की सक्रिय शक्ति रहा है.

Tags: Russia, Ukraine



Source link