नेपाल के बागमती प्रांत में हुआ भीषण हादसा, त्रिशूली नदी में बस गिरने से 7 मौतें – India TV Hindi

untitled design 2024 03 06t195306 1709734991


नेपाल के त्रिशूली नदी में गिरी बस।- India TV Hindi

Image Source : KATHMANDU TIMES
नेपाल के त्रिशूली नदी में गिरी बस।

काठमांडूः नेपाल के बागमती प्रांत में बुधवार तड़के भीषण बस हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यात्रियों को लेकर जा रही एक बस अचानक अपना संतुलन खो बैठी और वह नदी में गिर गई। बस के नदी में गिर जाने से एक महिला समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नेपाल के दैनिक समाचारपत्र ‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक काठमांडू जा रही यात्री बस पर घाटबेसी इलाके में चालक नियंत्रण नहीं रख सका और वह त्रिशूली नदी में गिर गई।

धाडिंग जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौतम केसी के अनुसार इस दुर्घटना में एक महिला सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 30 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इन लोगों को नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल सेना के साथ स्थानीय लोगों ने बचाया। ‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक गौतम केसी ने कहा, ‘‘घायलों को बचा लिया गया और स्थानीय स्वास्थ्य सुविधा में प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया। ’’

मृतकों की नहीं हो सकी पहचान

खबर के मुताबिक मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बस के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बस के नदी में गिरने से यात्रियों को लगी चोटों को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सशस्त्र पुलिस बल और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल, कुरिनतार, चितवन की एक टीम भी बचाव अभियान में शामिल थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें

भारतीयों पर अपनी इस नस्ली टिप्पणी के बाद फंसी ताइवान की श्रम मंत्री, आखिरकार मांगनी पड़ी माफी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की फांसी थी नाजायज, मौत के 45 साल बाद सुप्रीम कोर्ट का चौंकाने वाला फैसला

Latest World News





Source link