इन PAN Card धारकों पर लगेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना, सरकार ने दिया नया आदेश – Times Bull

PAN Card Update 1


नई दिल्ली: PAN Card Update: पैन कार्ड (Pan Card) काफी अहम डाक्यूमेंट्स है। इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाता है। खासतौर पर वित्तीय लेन-देन के लिए इसका इस्तेमाल अहम होता है। देखा जाए तो बिना पैन कार्ड (Pan Card) के वित्तीय लेन-देन नहीं कर सकते हैं। इसके आलावा जो लोग इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरते हैं उनके लिए पैन कार्ड (Pan Card) बेहद जरूरी होता है। ऐसे में पैन कार्ड को लेकर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना जुर्माना लग सकता है।




इसे भी पढ़ें- LIC की मालामाल कर देने वाली स्कीम, हर रोज मात्र 87 रुपये का निवेश एक मुश्त मिलेंगे 11 लाख, जानें डिटेल्स

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर

 

पैन कार्ड (PAN Card Update)


बता दें कि हाल ही में पैन कार्ड को लेकर एक जानकारी निकलकर सामने आई, जिसमें बताया गया कि देश में किसी व्यक्ति को डुप्लीकेट या एक से ज्यादा पैन कार्ड रखने की अनुमति नहीं है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate PAN Card)

आपको बता दें कि कई दो बार आवेदन करने से लोगों को दो बार पैन कार्ड जारी कर दिया जाता है। हालांकि आपको इससे बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल कई बार एक पैन कार्ड आईटी विभाग से मिल जाता है तो वहीं दूसरा एजेंसियों से मिल जाता है। अब अगर आपको दो पैन कार्ड मिल जाते हैं तो उसमें से एक को रद्द करा देना चाहिए। वहीं कुछ लोग सरकार को धोखा देने या पैसे बचाने के लिए एक से ज्यादा पैन के लिए आवेदन कर देते हैं। यह दंडनीय कार्य होता है और इसपर जुर्माना लगता है। सरकार ने इसके लिए सख्त नियम बना रखा है। डुप्लीकेट पैन रखने वाले व्यक्ति पर सरकार की तरफ से 10000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह जुर्माना  इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 272 B के अंतर्गत लगाया जाता है।

इसे भी पढ़ें- नशे की हालत में Nirahua संग खूब नाची पत्नी Amrapali, ढाबे के बाहर ही शुरू कर दिया रोमांस

PAN Card कैसे करें सरेंडर?

  • वैसे पैन कार्ड को इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर सरेंडर किया जा सकता है। इसके आलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सरेंडर किया जा सकता है।
  • इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर Request For New PAN Card Or/ And Changes Or Correction in PAN Data लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यह आवेदन फॉर्म भरने के बाद 100 रुपये का बॉन्ड भरना होगा और अपने पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी। साथ ही मांगे गए कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे। इस तरह आपके पैन कार्ड के सरेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।




यह खबरें भी पढ़ें

  • इन PAN Card धारकों पर लगेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना, सरकार ने दिया नया आदेश
  • LIC की मालामाल कर देने वाली स्कीम, हर रोज मात्र 87 रुपये का निवेश एक मुश्त मिलेंगे 11 लाख, जानें डिटेल्स
  • नशे की हालत में Nirahua संग खूब नाची पत्नी Amrapali, ढाबे के बाहर ही शुरू कर दिया रोमांस
  • 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोत्तरी, मिलेंगे और भी कई बड़े फायदे
  • बिकिनी पहन Pakhi Hegde ने Nirahua संग जमकर किया रोमांस, देखें एक्टर का सबसे बोल्ड वीडियो
  • रात के 2 बजे Akshara Singh का हुआ रोमांस का मूड, चारपाई पर Nirahua के ऊपर चढ़ दिखाई बेशर्मी
  • पत्नी Aamrapali को छोड़ Sanchita संग जबरदस्ती सुहागरात मनाने की जिद करते दिखें Nirahua, मचा कोहराम
  • Hero HF Deluxe पर मिल रहा जीवन का सबसे जबरदस्त ऑफर, मोबाइल की कीमत में मिल रही बाइक
  • गरीबी खत्म कर रहा 100 का नोट, बदले में मिल रहे इतने लाख रुपये, जानें जरूरी बातें
  • 2 हजार रुपए के अंदर खरीदें ये पोर्टेबल Air Cooler, ऑन करते ही देगा बर्फ जैसी हवा, खरीदने की लगी भीड़ 



Source link