6 Years Of Fan: ‘फैन’ के पूरे हुए 6 साल, VFX से शाहरुख खान ऐसे बने थे गौरव, जानें खास बातें

bollywood movie fan shah rukh khan 1650034660


Shah Rukh Khan Starrer 6 Years Of Fan: ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। शाहरुख खान बीते लंबे अर्से से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं, हालांकि इसके बाद भी वो किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। शाहरुख खान का नाम उन सितारों में शुमार है, जो बीते कुछ वक्त में अपनी हर फिल्म में कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते नजर आए हैं। शाहरुख की एक ऐसी ही फिल्म है फैन (Bollywood Movie Fan), जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान स्टारर फैन के 6 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ बातें।

डबल रोल में थे शाहरुख खान

फिल्म फैन में शाहरुख खान, डबल रोल में नजर आए थे। हालांकि ये डबल रोल आम बॉलीवुड फिल्मों के डबल रोल जैसे नहीं थे। फिल्म में शाहरुख खान का एक किरदार आर्यन खन्ना का था और दूसरा गौरव चंदाना। आर्यन खन्ना, बॉलीवुड का एक बड़ा सुपरस्टार है, जिसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आर्यन का एक जबरा फैन गौरव है, जो दिखता भी काफी हद तक आर्यन की तरह है। क्या होता है जब एक फैन का दीवानापन स्टार के लिए हद से आगे बढ़ जाता है, यही फिल्म की कहानी थी। 

 

संबंधित खबरें

शाहरुख खान का भी मोबाइल था बैन

फिल्म में आर्यन और गौरव, एक जैसे होकर भी काफी अलग थे। जिसके लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था। फिल्म के वीएफएक्स में खूब मेहनत की गई थी, ताकि शाहरुख खान, को गौरव दिखाया जा सके। बाद में फैन का ब्रेकडाउन वीडियो भी रिलीज किया गया था, जिस में फिल्म के वीएफएक्स पर कैसे काम किया गया था, उसे दिखाया गया था। इस वीडियो को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था। फिल्म को लेकर सिक्योरिटी काफी टाइट रहती थी। फिल्म के शूटिंग सेट से कोई भी सीन लीक न हो जाए, ऐसे में कोई भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकता था। यहां तक कि खुद शाहरुख खान भी मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते थे। 

 

‘मन्नत’ में शूट होने वाली थी फैन लेकिन

जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग पहले शाहरुख खान के बंगले मन्नत में होने वाली थी हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते बाद में मन्नत को फिल्म सिटी में रीक्रिएट कर शूटिंग की गई। इस फिल्म का पोस्टर भी शाहरुख खान के फैन्स के लिए काफी खास रहा। दरअसल इस फिल्म के लोगो पोस्टर के लिए एसआरके के असल 100 फैंस की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था।  बता दें कि फैन को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव पुरस्कार और शाहरुख खान को स्टारडस्ट का एडिटर्स चॉइस सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड हासिल हुआ था। वैसे ये बात भी काफी कम लोग जानते हैं कि यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी जो लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में शूट की गई थी। 

 

फैन्स के लिए बनाया गया था फैन एंथम

वहीं फैन में एक भी गाना नहीं था, लेकिन बाद में प्रमोशन्स और दर्शकों के लिए फैन एंथम बनाया गया था, जिसे कई भाषाषों में रिलीज किया गया था। 2 घंटे 18 मिनट की फिल्म फैन का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था, जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया था। फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही सयानी गुप्ता, श्रिया पिलगांवकर, वलूशा डिसूजा, योगेंद्र टिक्कू, दीपिका अमीन, ताहेर शब्बीर, परवीन कौर और मेघा गुप्ता भी नजर आए थे।

 



Source link