इस देश में राम मंदिर की धूम, 10 दिन का जश्न, प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट

ram mandir 2024 01 5aa3ca7466af2aada41497537d1d194c


हाइलाइट्स

मॉरीशस में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 10 दिनों तक जश्न की तैयारी.
मॉरीशस में इसके लिए जुलूस निकालने, दीये जलाने की तैयारी.
मॉरीशस में महत्वपूर्ण इमारतों पर सजावट करने, महा प्रसाद बांटने का कार्यक्रम.

(सिद्धांत मिश्रा)
पोर्ट लुइस.
पूरे भारत में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जोरदार उत्साह देखा जा रहा है. कई राज्यों की सरकारों ने इसके लिए विशेष छुट्टी के साथ इस दिन को शानदार ढंग से मनाने के लिए तैयारियां की हैं. राम मंदिर को लेकर पूरी दुनिया के हिंदुओं में जोश है. हिंदू बहुल मॉरीशस (Mauritius) भी ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Inauguration) के लिए अगले दस दिनों तक जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. 12.6 लाख की आबादी वाला यह देश राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बड़े पैमाने पर उत्सव मनाने के लिए जोरदार तैयारियों में जुटा है.

मॉरीशस में इसके लिए जुलूस निकालने, दीये जलाने, महत्वपूर्ण इमारतों पर सजावट करने, महा प्रसाद बांटने, 21 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम करने और सरकारी ऑफिसों में इसका सीधा प्रसारण सहित कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है. मॉरीशस की 68 फीसदी से अधिक आबादी भारतीय मूल की है, जिन्हें आमतौर पर इंडो-मॉरीशस के रूप में जाना जाता है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय हिंदू आस्था के सभी सरकारी कर्मचारियों को दो घंटे की छुट्टी देने के मॉरीशस संतान धर्म मंदिर महासंघ के अनुरोध को प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगुनाथ ने कबूल कर लिया. इसे देश के मंत्रिमंडल ने पारित कर दिया. इस कदम का मॉरीशस के नागरिकों ने भी स्वागत किया.

मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ ने बनाया रोडमैप
देश की सबसे बड़ी हिंदू संस्था मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ ने अगले दस दिनों के लिए एक रोड मैप तय किया है. देश के सभी 347 मंदिरों को एक पत्र भी भेजा गया है, जिसमें मॉरीशस में राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए विचार साझा किए गए हैं. सीएनएन-न्यूज18 से बात करते हुए मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अध्यक्ष घूरबिन भोजराज ने कहा कि मॉरीशस में हर कोई दिवाली के मूड में है. मकर संक्रांति से मॉरीशस की हर गली में रामायण पाठ के साथ उत्सव शुरू हो जाएगा और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले 21 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मॉरीशस के प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे.

Ayodhya Ram Mandir: राम भक्तों के लिए तैयार हो रहा 44 कुंतल लड्डू, 6 महीने तक नहीं होगा खराब

भारत के बाद अब इस देश में राम मंदिर की धूम, 10 दिन मनेगा जश्न, प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव टेलीकास्ट

पूरे मॉरीशस में लाइव टेलीकॉस्ट
मॉरीशस के इतिहास में पहली बार सभी सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन जैसे हिंदू भाषी, मराठी भाषी, हरे राम हरे कृष्ण समूह आदि इस ऐतिहासिक अवसर का जश्न मनाने के लिए एक साथ जुटकर आए हैं. भोजराज ने यह भी कहा कि मॉरीशस के विभिन्न जंक्शनों पर एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि लोग अयोध्या से सीधा प्रसारण देख सकें. राजधानी पोर्ट लुइस में एक विशेष ‘जुलूस’ भी निकाला जाएगा. जिसके बाद 22 जनवरी को ‘महा आरती’ और ‘महा प्रसाद’ बांटा जाएगा. मॉरीशस के सभी ऑफिसों में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण होगा.

Tags: Ayodhya ram mandir, Mauritius, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya



Source link