जेलेंस्की ने जारी की पुतिन की ये डरावनी तस्वीर, कहा-हमलावर को कभी खुश नहीं किया जा सकता

untitled design 54 1673834399


यूक्रेन के रक्षामंत्रालय द्वारा जारी रूसी राष्ट्रपति की डरावनी तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE
यूक्रेन के रक्षामंत्रालय द्वारा जारी रूसी राष्ट्रपति की डरावनी तस्वीर

Russia Massive Attacks On Ukraine: रूस ने यूक्रेन को भीषण मिसाइल हमलों से तबाह कर दिया है। रूस के सबसे घातक टीयू-95 बॉम्बर ने यूक्रेन के नीप्रो समेत अन्य शहर में बमों की बारिश कर दी है। इससे दर्जनों यूक्रेनी नागरिक भी मारे गए हैं और बड़ी संख्या में गगनचुंबी इमारतें धराशायी हो गई हैं। यूक्रेन में इतनी बड़ी तबाही का मंजर देखने के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की का दिल भी दहल गया है। जेलेंस्की ने इसके बाद पुतिन की ऐसी तस्वीर जारी की है, जो देखने में बेहद डरावनी लग रही है। इसमें पुतिन का मुंह खून व लाशों का प्यासा और भूखा दिखाया गया है। जेलेंस्की ने पुतिन की तस्वीर के साथ कुछ ऐसा लिखा है कि जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

पुतिन की यह तस्वीर बहुत भयावह लग रही है। इसमें रूसी राष्ट्रपति को खून पान करने के बाद और खून की डिमांड करते दिखाया गया है। तस्वीर में पुतिन के मुंह से लेकर गले और सीने तक खून की धार बहती दिखाई गई है। साथ ही दोनों कंधों पर पर रूसी हमलों से खंडहर हुई ईमारतों का कवच बनाकर पुतिन को पहनाया गया है। यूक्रेन के रक्षामंत्रालय के आधिकारिक हैंडल से यह तस्वीर जारी की गई है। यूक्रेन ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया है कि  “हमलावर को खुश नहीं किया जा सकता। उसकी भूख कभी कम नहीं होगी। उसे केवल बल द्वारा रोका जा सकता है।” यूक्रेन के इस ट्वीट में जेलेंस्की से लेकर पूरे यूक्रेनियों का दर्द छुपा है। यहां यह बताने की कोशिश की गई है कि पुतिन खून के प्यासे हैं और उनकी भूख व प्यास कभी कम नहीं हो सकती। उसे केवल शक्ति के प्रयोग से ही रोका जा सकता है, जिसे यूक्रेन की आर्मी कर रही है।

आसमान और समुद्र से आग बरसा रहे पुतिन


यूक्रेन पर पुतिन की सेना इस वक्त सिर्फ आसमान से ही नहीं, बल्कि समुद्र से भी आग बरसा रही है। ब्लैक सी में रूस के कई जंगी जहाज मौजूद हैं, जो यूक्रेन के शहरों पर घातक मिसाइल हमले कर रहे हैं। वहीं रूस ने अपने सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान टीयू-95 बॉम्बर को यूक्रेन के आसमान में उतारकर हलचल मचा दी है। यह बॉम्बर दुनिया के सबसे खतरनाक विमानों में गिना जाता है, जिसका मतलब है सिर्फ मौतों और तबाही का मंजर पैदा कर देना।

रूस ने यूक्रेन में 5 लाख अतिरिक्त सैनिकों की फौज भेज दी है। पुतिन फरवरी तक यूक्रेन को पराजित कर युद्ध के खात्मे का ऐलान करने के इरादे से काम कर रहे हैं। यूक्रेन के खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि रूस यूक्रेन में इससे भी बड़ी तबाही लाने की प्लानिंग कर चुका है। जेलेंस्की की सेना फिलहाल पस्त नजर आ रही है। हाल ही में रूस ने यूक्रेन के सोलेडार पर कब्जा कर लिया है, जो रणनीतिक रूप से यूक्रेन के लिए सबसे अहम इलाका था। इससे यूक्रेनी सेना का हौसला टूट चुका है। सोलेडार में यूक्रेन के सैकड़ों सैनिक मारे जा चुके हैं। कुछ अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link