यूट्यूबर गौरव तनेजा की सफाई- ‘मेट्रो से ली थी इजाजत, मेरे फैन्स ने नहीं की किसी तरह की हिंसा’

youtuber 1657470101



नई दिल्ली, 10 जुलाई: यूट्यूबर गौरव तनेजा को शनिवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर बिना इजाजत मेट्रो स्टेशन के पास लोगों को इकट्ठा करने और धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगा। हालांकि अब वो जमानत पर छूट चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने रविवार को इस मामले में अपना बयान जारी किया। साथ ही बताया कि उन्होंने मेट्रो से बकायदा इजाजत ली थी।

दरअसल सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर गौरव का जन्मदिन मनाने के लिए उनकी पत्नी रितु राठी ने मेट्रो कोच बुक किया था। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन तय राशि लेकर लोगों को मेट्रो कोच पार्टी करने के लिए देता है, लेकिन इसमें अधिकतम मेहमानों की संख्या 200 ही हो सकती है। इसके बावजूद रितु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैन्स को ये जानकारी दी और वहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

अपने बयान में गौरव और रितु ने कहा कि उचित चैनल्स के जरिए उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए इजाजत मांगी थी और उनको इसके लिए अनुमति मिल गई थी। साथ ही उनको मेट्रो के 4 कोच मिले थे। उन्होंने कहा कि उनके फैन्स हिंसक नहीं थे और ना ही उन्होंने किसी भी तरह की नारेबाजी की। इसके अलावा उन्होंने किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी नहीं पहुंचाया। उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने धारा 188 और 341 के तहत मामला दर्ज किया है। इस वजह से उनको कुछ देर के लिए हिरासत में रखा गया। हालांकि गौरव को जमानत मिल गई और इस मामले में जरूरी कानूनी सहायता लेंगे।

पत्नी भी हैं पायलट
आपको बता दें कि गौरव तनेजा पायलट हैं। वो और उनकी पायलट पत्नी शुरू से ही ब्लॉगिंग करते आ रहे हैं। 2020 में निजी एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया ने पायलट गौरव तनेजा को बर्खास्त कर दिया था। उनके ऊपर कोरोना वायरस संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगा था। हालांकि तनेजा का दावा था कि उन्होंने विमानों में सुरक्षा संबंधित कुछ खामियां बताई थीं, जिसकी वजह से उनके ऊपर कार्रवाई हुई।



Source link