चाय तो आप रोज पीते होंगे, लेकिन हरी मिर्च और अदरक की ये वाली चाय पिएंगे तो कहेंगे वाह

b14bba40a3cf1bc7fb7ce80340eddc2f1661524822715429 original


Green Chilli Tea: भारत में अधिकतर लोग सुबह की शुरुआत चाय के साथ करते हैं. कई तो ऐसे लोग भी हैं जो दिन से लेकर रात तक चाय की चुस्की लेते हैं. इसलिए मार्केट में चाय के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. आपने भी कई बार अदरक, लौंग और इलायची की चाय पी होगी, लेकिन क्या आपने कभी अदरक और हरी मिर्च की चाय पी है? जी हां, अदरक और हरी मिर्च से बनी चाय इन दिनों काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं. यह स्वाद में काफी झटपटी होती है. आइए जानते हैं किस तरह घर में अदरक और हरी मिर्च की चाय तैयार करें?

घर पर अदरक और हरी मिर्च से चाय बनाने का तरीका

आवश्यक सामाग्री

  • दूध – 1 कप
  • पानी – 1/2 कप
  • चाय की पत्ती – 1 चम्मच
  • अदरक (पिसा हुआ) – 1/2 इंच
  • हरी मिर्च – 2 (कटी हुई)
  • चीनी- 1 चम्मच

विधि

  • हरी मिर्च की चाय तैयार करने के लिए सबसे पहले एक फ्राइंग पैन में आधा कप पानी डालकर इसे धीमी आंच पर उबालें. 
  • इसके बाद इसमें थोड़ी सी चाय की पत्ती, कटी हुई हरी मिर्च और अदरक का टुकड़ा डालकर करीब 3 मिनट तक हल्की आंच पर पकने दें. 
  • इसके बाद इसमें दूध और चीनी डालकर करीब 2 मिनट तक उबालें. आप चाहे तो इसमें दूध न डालें. 
  • ब्लैक टी के लिए आपको इसमें सिर्फ चीनी डालने की ही जरूरत है. इसके बाद 2 मिनट तक धीमी आंच पर इसे उबलने दें. 
  • लीजिए हरी मिर्च की चाय तैयार है. इसे आप अपने मेहमानों को सर्व कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 

ग्लोइंग त्वचा के लिए जरूरी है एक्सफोलिएशन, ये हैं 2 हर्बल तरीके
जानलेवा होता है आर्टरी और वेन में थक्का जमना, ये हैं थ्रोम्बोम्बोलिज़म के लक्षण

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link