कुर्सी पर बैठे-बैठे उठा सकते हैं कार का मज़ा, 20 किमी/घंटा की रफ्तार से ऑफिस में दौड़ेगी चेयर !

driving chair


Office Chair Has Top Speed of 20KM/H: दुनिया में बहुत सी चीज़ें ऐसी हैं, जिनके बारे में हम पहले सिर्फ सोचते थे, लेकिन आज वो पॉसिबल हो चुकी हैं. हालांकि कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं, जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की थी, फिर भी वो हमारे सामने संभव हो रही हैं. कुछ ऐसी ही चीज़ों में एक ऐसी कुर्सी भी है, जो ड्राइव की जा सकती है. आप भी सोच रहे होंगे कि भला इसकी क्या ज़रूरत थी?

कार बनाने वाली कंपनी Volkswagen के डिज़ाइनर्स ने इस बार कार नहीं बल्कि एक ऐसी ऑफिस चेयर (High Tech Office Chair) बनाई है, जो सिर्फ बैठने या खुद से धकेलने के काम नहीं आती बल्कि इसे ड्राइव भी किया जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुर्सी की स्पीड 20 किलोमीटर/घंटा है.

कुर्सी पर बैठकर कर सकते हैं ड्राइव
Volkswagen की इस कुर्सी की खासियत इसका वॉटरप्रूफ, स्टेनप्रूफ या आरामदेह होना नहीं है, बल्कि इसकी स्पीड है. कुर्सी पर बैठने वाले को इसे ड्राइव करने का अनुभव मिलेगा. जर्मन कंपनी ने खुद बताया है कि कुर्सी पर बैठकर इसे 20 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है. इसका कोई खास मकसद नहीं है बल्कि ये Volkswagen कार के फीचर्स को कुर्सी में देने की एक कोशिश है. इसमें मोटर के ज़रिये नियंत्रित होने वाली ड्राइविंग के अलावा सीटबेस्ट, हॉन्क, स्पीकर्स और छोटे-छोटे रिम्स भी हैं.

” isDesktop=”true” id=”4898017″ >

और भी मिल रहा है बहुत-कुछ
ऑफिस चेयर में 360 डिग्री सेंसर है, जो इसे लड़ने-भिड़ने से बचाएगा. एक बैकअप कैमरा भी है और टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मौजूद है. कुर्सी की हेडलाइट्स इसके हाथ रखने की जगह पर लगाया गया है. इसमें LED पार्टी लाइट्स हैं, USB चार्जिंग और डॉक्यूमेंट्स रखने के लिए छोटी पॉकेट भी है. इस पर कंपनी का लोगो भी लगा हुआ है. इसमें बदलने वाली बैटरी भी लगी है और एक बार चार्ज होने पर ये 12 किलोमीटर दौड़ सकेगी. फिलहाल कंपनी इसे बेचने के लिए नहीं बना रही लेकिन लोग खरीदने के लिए बेकरार हो चुके हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news



Source link