शाओमी ने 120 स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च किया एमआई स्मार्ट बैंड 7, ये है कीमत और फीचर्स

69d58877da314c71d95ac985e32054bf original


Mi Smart Band 7 Launched : शाओमी ने अपने बैंड Mi Smart Band 7 को यूरोप के बाजार में लॉन्च कर दिया है. इससे पहले शाओमी Mi Smart Band 7 को पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. यूरोप में Mi Smart Band 7 के नॉन NFC वर्जन को लॉन्च किया गया है. Mi Smart Band 7 में 1.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है. इसके अलावा इसकी बैटरी को लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया जा रहा है. आइए इसे फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

Mi Smart Band 7 के फीचर्स

  • Mi Smart Band 7 में यूजर्स को 120 स्पोर्ट्स मोड दिए जा रहे हैं.
  • इसके अलावा Mi Smart Band 7 में डाटा एनालिसिस की सुविधा भी है.
  • बैटरी की बात करें, तो Mi Smart Band 7 की बैटरी को लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है.
  • वाटर रेसिस्टेंट के लिए Mi Smart Band 7 को 5ATM की रेटिंग प्राप्त हुई है.
  • चार्जिंग के लिए Mi Smart Band 7 में मैग्नेटिक पिन दी गई है. 
  • Mi Smart Band 7 पर आपको अपने फोन के सभी मैसेज और कॉल के नोटिफिकेशन मिलेंगे.
  • कनेक्टिविटी के लिए Mi Smart Band 7 में ब्लूटूथ v5.2 की सुविधा दी गई है.

Mi Smart Band 7 की कीमत

यूरोप में बिना NFC सपोर्ट वाले वेरियंट को लॉन्च किया गया है. बिना NFC सपोर्ट वाले वेरियंट की कीमत 59.99 यूरो यानी करीब 4,700 रुपये है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत  Mi Smart Band 7 को 49.99 यूरो यानी करीब 4,100 रुपये में खरीदा जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इसे चीन में 249 चीनी युआन यानी करीब 2,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. Mi Smart Band 7 को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज, पिंक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है.

AR3038 Sunspot: सूरज पर दिखा यह सनस्पॉट, अगर विस्‍फोट हुआ तो पृथ्‍वी पर पड़ सकता है ये असर, जानिए पूरी डिटेल्स

Audi-Nunam Patnership : Audi और Nunam पुरानी EV बैटरी से भारत में बनाएंगे इलेक्ट्रिक रिक्शा



Source link