वाह रे एलन मस्क! इधर पराग अग्रवाल पर वार, उधर पैसे जुटाने के लिए उनकी पत्नी का लिया सहारा

pic


नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk), सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीद रहे हैं। सौदा 44 अरब डॉलर में तय हुआ है। अब इस सौदे में ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) की पत्नी विनीता अग्रवाल (Vineeta Agarwala) का नाम उछल रहा है। इसकी वजह है विनीता का Andreessen Horowitz नामक अमेरिकी वेंचर कैपिटल फर्म में जनरल पार्टनर होना। Andreessen Horowitz वह कंपनी है, जो मस्क के लिए ट्विटर टेकओवर डील में 40 करोड़ डॉलर लगाने के लिए तैयार हो गई है।

फर्म ने 7.1 अरब डॉलर के नए फाइनेंसिंग कमिटमेंट्स के हिस्से के तौर पर 40 करोड़ डॉलर का भुगतान करने की हामी भरी है। ऐसे में Andreessen Horowitz के को-फाउंडर Marc Andreessen के साथ-साथ विनीता अग्रवाल के लिए भी कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट पैदा होने को लेकर चिंता ने जोर पकड़ लिया है। Marc Andreessen के लिए इसलिए क्योंकि वह मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के बोर्ड में भी शामिल हैं।

फर्म के लिए निवेश की अगुवाई करती हैं विनीता
Andreessen Horowitz में एक जनरल पार्टनर के रूप में विनीता, थेरेपेटिक्स, लाइफ साइंसेज टूल्स/डायग्नोस्टिक्स और डिजिटल हेल्थ में कंपनी के बायो और हेल्थ फंड्स के लिए इन्वेस्टमेंट्स की अगुवाई करती हैं। साथ ही उनका फोकस दवा विकास और पेशेंट केयर डिलीवरी बेहतर बनाने के लिए यूनीक डेटासेट्स का फायदा उठाने पर भी है।

अभी पूरी तरह तय नहीं है पराग का जाना
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मस्क के पदभार संभालने के बाद पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बने रहेंगे या नहीं। लेकिन मस्क कह चुके हैं कि उन्होंने ट्विटर के लिए अपनी बोली इसलिए लगाई क्योंकि उन्हें वर्तमान लीडरशिप में विश्वास नहीं है। इसलिए हो सकता है कि इस साल के आखिर तक ट्विटर और एलन मस्क के बीच सौदा पूरा हो जाने के बाद पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ न रहें। Andreessen के एक प्रतिनिधि ने कहा कि फर्म ने उसके साथ ट्विटर की जानकारी साझा करने के किसी भी नियम का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कानूनी सलाह लेने की योजना बनाई है।

Elon Musk ने बताया कि भविष्य में ट्विटर किसके लिए फ्री रहेगा और किसे देने पड़ेंगे पैसे



Source link