शॉपिंग पर ‘पति’ की टेंशन नहीं, स्टोरेज पॉड में छोड़कर बीवियां करेंगी जमकर मार्केटिंग !

husband pods


दुनिया में अगर हज़ार तरह की समस्याएं हैं तो उनके क्रिएटिव समाधान भी ढूंढे जाते हैं. एक ऐसी ही सदियों पुरानी समस्या का समाधान चीन के एक मॉल में ढूंढ लिया गया है. यहां मॉल की ओर से उन पतियों के लिए छोटे-छोटे पॉड्स (Husband Storage Pods) बनाए गए हैं, जिनकी पत्नियां शॉपिंग (Husbands Chill When Wives Shopping) में लंबा वक्त लगाती हैं.

चीन (China News) के शंघाई शहर में मौजूद ग्लोबल हार्बर मॉल (Global Harbour Mall ) में ये पॉड्स (Husband Storage Pods in Malls) लगाए गए हैं, जिसमें पति बैठकर चिल कर सकते हैं. उन्हें अपनी पत्नियों के साथ दुकान-दुकान भटकने की ज़रूरत नहीं होगी, न ही उन्हें पॉड में बैठकर कोई बोरियत होगी. जब तक महिलाएं शॉपिंग करेंगी, तब तक वे यहां गेम्स का लुत्फ उठाएंगे.

एक आदमी के लिए एक केबिन
ग्लोबल हार्बर मॉल (Global Harbour Mall ) में लगाए गए पॉड के अंदर एक शख्स के बैठने की जगह होगी. ये उन मर्दों के लिए परफेक्ट जगह है, जो शॉपिंग मॉल आना ही नहीं चाहते. कांच के बने केबिन के अंदर एक कुर्सी होगी, एक मॉनिटर और एक गेमपैड. यहां तमाम ऐसे गेम्स होंगे, जो लोगों को देर तक व्यस्त रखेंगे. दिलचस्प बात ये है कि अब तक मॉल की ओर से हस्बैंड स्टोरेज पॉड में बैठने के लिए लोगों से कोई चार्ज नहीं लिया है. हालांकि थोड़े दिनों बाद यहां एक क्यूआर कोड लगाया जाएगा, जिसे स्कैन करके इसे इस्तेमाल करना होगा और थोड़े पैसे खर्च करके मनोरंजन किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- तस्वीर में आपको औरत दिखी या फिर आदमी ? जवाब खोलेगा पर्सनालिटी से जुड़े राज़ 

सोशल मीडिया पर छाया एक्सपेरिमेंट
पतियों को स्टोर करने का ये प्रयोग इस वक्त चीन की सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मॉल में आने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और अपना एक्सपीरियंस लोगों के सामने रख रहे हैं. एक यूज़र ने बताया कि पॉड में मौजूद पुराने गेम्स को खेलकर उन्हें स्कूल के दिनों की याद आ गई. ज्यादातर लोग इस अनोखे प्रयोग को लेकर सकारात्मक कमेंट कर रहे हैं. वहीं लड़कियों के लिए पूरी शॉपिंग के दौरान मर्दों की बोरियत झेलने की भी ज़रूरत नहीं होगी.

Tags: Interesting news, Viral news, Weird news



Source link