केआरके ने क्यों आरआरआर को बताया सुपर फ्लॉप? यश की केजीएफ 2 के लिए कर दिया बड़ा दावा


अक्सर अपने बेबाक और विवादित ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। प्रोफेशनल हो या पर्सनल केआरके (KRK) किसी भी मुद्दे पर बोलने से नहीं चूकते हैं। ऐसे में इन दिनों रॉकिंग स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2)  और राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। ऐसे में एक बार फिर केआरके ने दोनों फिल्मों पर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में केआरके ने आरआरआर हिंदी को सुपर फ्लॉप से भी बड़ी फ्लॉप बता दिया है। 

आरआरआर है डिजास्टर

केआरके ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘फिल्म केजीएफ 2 करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, यानी आरआरआर के पास अब और बिजनेस करने के लिए अधिक स्क्रीन्स नहीं रहेंगी। आरआरआर हिंदी का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 200 करोड़ रुपये रहेगा, यानी फिल्म के डिजास्टर है। बाहुबली 2 ने 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ हिंदी में किया था।’

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्स रिस्पॉन्स

केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। एक ओर जहां कई ट्विटर यूजर्स केआरके की बात से सहमत हैं, तो वहीं कई उनकी बात का विरोध भी कर रहे हैं। केआरके को कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि 200 करोड़ रुपये भी कमाना आसान बात नहीं है, वहीं कुछ का कहना है कि 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म सिर्फ 200 करोड़ कमा पाई, डिजास्टर ही है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि केजीएफ 2 रिलीज से फिल्म को नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही कई लोग केआरके को ट्रोल भी कर रहे हैं।

केजीएफ 2 के लिए एक्साइडिट हैं फैन्स

गौरतलब है कि केजीएफ 2 के लिए फैन्स में तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। यश की इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था और फिल्म की रिलीज में एक भी दिन नहीं बचा है। 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म के कुछ रिव्यूज सामने आए हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म में जोरदार एक्शन दिखाया गया है। कुछ रिव्यूज में तो फिल्म को 5 स्टार भी दिए गए हैं। बता दें कि इस बार फिल्म में विलेन अधीरा के किरदार में संजय दत्त नजर आएंगे, वहीं रवीना टंडन का भी फिल्म में अहम किरदार होगा।





Source link