पुरुषों के लिए क्यों खास है जिनसेंग, जानें क्या हैं इसके हेल्थ बेनिफिट्स

2fa6dfa568d82828be58ea1ae825326c1663586137712352 original


Ginseng for Male Health: जिनसेंग एक औषधीय पौधा होता है और सैकड़ों सालों से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में इस्तेमाल होता है. जिनसेंग का उपयोग फ्लू जैसी सामान्य समस्या से लेकर डायबिटीज और कैंसर जैसी भयानक बीमारी के इलाज के दौरान किया जाता है. लेकिन यहां हम जिनसेंग के सिर्फ उन फायदों पर बात करेंगे, जो मेन्स हेल्थ को बेहतर बनाते हैं…

  • पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन, शुक्राणु संबंधी समस्या से निजात दिलाने और इनफर्टिलिटी के मामले में जिनसेंग का उपयोग किया जाता है. 
  • जिनसेंग का सेवन करने से पुरुषों में प्राइवेट पार्ट में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद मिलती है. 
  • जिनसेंग पर हुई कई अलग-अलग रिसर्च में यह सामने आया है कि इसके सेवन से शरीर में ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस कम होता है. इससे पुरुषों की पर्सनल लाइफ से संबंधित समस्याओं के इलाज में मदद मिलती है.
  • टेस्टोस्टेरॉन एक मेल हॉर्मोन होता है यदि पुरुषों में मेल हॉर्मोन की कमी हो जाती है, तो उनकी संबंध बनाने की इच्छा कम हो जाती है या कई मामलों में पूरी तरह खत्म भी हो जाती है. इस समस्या के निदान में भी जिनसेंग मददगार होती है. यह टेस्टोस्टेरॉन के सीक्रेशन को इंप्रूव करता है और स्पर्म काउंट को बेहतर बनाता है.

क्या होता है जिनसेंग 

  • जिनसेंग एक जड़ी बूटी है, जो चूर्ण, कैप्सूल, टी-पैक और टैबलेट्स के रूप में उपलब्ध है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका सेवन कब और कैसे करना है, इस बारे में इन-जनरल सुझाव नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि दवा के डोज का सुझाव हर व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक आवश्यकता और स्थिति को ध्यान में रखकर दिया जाता है. 
  • इसलिए इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही शुरू करें और सही मात्रा में इसका सेवन करें. कब और किन व्यक्तिगत समस्याओं में आप इसका सेवन कर सकते हैं, इस बारे में हमने आपको बता दिया है. 

किन-किन बीमारियों से बचाता है जिनसेंग

यौन समस्याओं के अलावा और भी कई गंभीर बीमारियों और सौंदर्य समस्याओं से बचने में जिनसेंग काफी मददगार होता है. हेल्थ एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह के बाद आप किन-किन समस्याओं से निजात पाने में इसका उपयोग कर सकते हैं, इस बारे में यहां जानें…

  • एजिंग इफेक्ट से बचने के लिए
  • शरीर की आंतरिक सूजन यानी इंफ्लेमेशन से बचाव में
  • हेल्दी लंग्स के लिए
  • शानदार इम्युनिटी बूस्टर है जिनसेंग
  • स्ट्रेस फ्री लाइफ इंजॉय करन करने के लिए
  • मेंटल हेल्थ को इंप्रूव करने के लिए
  • यौन रोग या गुप्त रोगों में सुधार के लिए
  • डायबिटीज के इलाज में बहुत प्रभावी है
  • वेट कंट्रोल में शानदार रिजल्ट देता है जिनसेंग
  • एनर्जी लेवल को बनाए रखने के लिए
  • कैंसर के इलाज और बचाव में लाभकारी

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें-

क्या सिर्फ दवाओं से ठीक हो सकता है हाई बीपी, जानें पूरी बात
क्या वाकई तनाव की वजह से झड़ने लगते हैं बाल? कितनी सच है ये बात?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link