हॉलीवुड से अनिल कपूर ने क्यों बना ली है दूरी? ‘जुग जुग जियो’ एक्टर अनिल कपूर ने दिया ये जवाब

anil kapoor 1655564835


बॉलीवुड के सुपर कूल एक्टर्स में शुमार अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (JugJugg Jeeyo) के प्रमोशन में जुटे हैं। अनिल कपूर के साथ फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अनिल कपूर का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जो बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन अनिल ने बीते लंबे वक्त से किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट को हां नहीं कहा है और अब उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

अनिल क्यों हैं हॉलीवुड से दूर?

दरअसल इन दिनों अनिल कपूर फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में जुटे हैं और प्रमोशन के दौरान अनिल ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से दूरी का भी जिक्र किया। अनिल कपूर ने वैरायटी से बात करते हुए कहा, ‘मुझे कुछ शोज और फिल्मों के ऑफर आए। लेकिन कई बार चीजें वैसे नहीं होती हैं, जैसा आप चाहते हैं, जिसकी कई वजहें होती हैं। कभी इसकी वजह रोल होता है, तो कभी स्क्रिप्ट, वहीं कई बार टाइमिंग भी इसकी वजह होती है। वहीं कई बार सिचुएशन ऐसी होती है, जहां मुझे फील होता है कि ये किरदार या फिल्म मुझे नहीं करनी चाहिए।’

चैलेंजिंग रोल्स चाहते हैं अनिल

वहीं बातचीत में अनिल कपूर ने आगे कहा, ‘मैं उन सभी वेस्ट फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहता हूं, जो मुझे चैलेंजिंग किरदार ऑफर करें, और मुझे एक बेहतर एक्टर बनने में मदद करें।’ बता दें कि अनिल कपूर हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर, मिशन इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल और टीवी शो 24 में काम कर चुके हैं। स्लमडॉग मिलेनियर में अपनी दमदार एक्टिंग से अनिल कपूर ने ग्लोबली सभी से वाहवाही लूटी थी। वहीं मिशन इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल, में छोटे किरदार के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था।

संबंधित खबरें

24 जून को रिलीज होगी जुग जुग जीयो

बता दें कि ‘जुग जुग जियो’ में अनिल कपूर के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली हैं। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके निर्देशक राज मेहता हैं जबकि इसे धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए वैरायटी से अनिल ने कहा, ‘फिल्म की स्टोरी टेलिंग काफी फनी है और कई बार फिल्म में सीरियस सीन्स भी आपको हंसी दिलाएंगे। ये एक एंटरटेनर फिल्म है, एक फैमिली फिल्म है, जो डिवोर्स के ईर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म को आप काफी एन्जॉय करेंगे।’

 



Source link