Realme 9 5G Speed Edition 5G और Redmi K50i 5G में कौन है बेहतर?

b574788ed777638be525f8bbb3fcd5c41658664951 original


Realme Vs Redmi : शाओमी (Xiaomi) और Realme के बीच हमेशा जोरदार मुकाबला रहता है. हाल ही में रेडमी ने Redmi K50i 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. इससे कुछ दिनों पहले रियलमी ने Realme 9 5G Speed Edition को मार्केट में उतारा था. आइए कंपेरिजन कर जानते हैं कि दोनों में बेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है.

Realme 9 5G Speed Edition 5G Vs Redmi K50i 5G : डिजाइन

Redmi K50i स्मार्टफोन का बैक ग्रेडिएंट डिजाइन में पेश किया गया है. जिससे लाइट पड़ने पर स्मार्टफोन अलग-अलग पैटर्न में दिखाई देता है. Realme 9 5G Speed Edition की डिजाइन काफी सिंपल है. Realme के फ्रंट में बॉटम में मोटे बेजेल्स दिए गए हैं, जबकि Redmi K50i में कम बेजल्स दिए गए हैं. ओवर ऑल डिजाइन की बात करें तो Redmi K50i डिजाइन के मामले में आगे निकल जाता है.

Realme 9 5G Speed Edition 5G Vs Redmi K50i 5G : डिस्प्ले

Realme स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलता है. जबकि Redmi स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट है. साथ ही Redmi स्मार्टफोन में लिक्विड FFS डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. इस वजह से Redmi, Realme के मुकाबले में ज्यादा अच्छे कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो देता है. ब्राइटनेस के मामले में भी Redmi K50i स्मार्टफोन Realme से आगे है.

Realme 9 5G Speed Edition 5G Vs Redmi K50i 5G : प्रोसेसर

Realme और Redmi दोनों स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हीलियो 8100 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. Realme का फोन एंड्राइड 11 पर काम करता है. जबकि Redmi स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 12 का सपोर्ट दिया गया है.

Realme 9 5G Speed Edition 5G Vs Redmi K50i 5G : कैमरा

Realme 9 5G Speed Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमारी कैमरा 48+2+2 MP है. Redmi K50i 5G स्मार्टफोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64+8+2MP कैमरा सेटअप है.   दोनों स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Realme 9 5G Speed Edition 5G Vs Redmi K50i 5G : बैटरी और चार्जिंग

Realme 9 5G Speed Edition में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 30W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. जबकि Redmi K50i स्मार्टफोन 5080mAh बैटरी मिलती है, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. मतलब बैटरी और चार्जिंग दोनों के मामले में Redmi K50 5G आगे निकल जाता है.

Realme 9 5G Speed Edition 5G Vs Redmi K50i 5G : कीमत

Realme 9 5G Speed Edition का 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है. जबकि Redmi k50i 5G की कीमत 25,999 रुपये है.

 

Honor X8 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानें खास फीचर्स



Source link