NVS नॉन टीचिंग भर्ती के लिए कब से खुलेगी करेक्शन विंडो, छूट न मौका; यहां जानें तारीख – India TV Hindi

nvs recruitment 1 1715141091


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

NVS Recruitment 2024: जिन कैंडिडेट्स ने एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक खबर है। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा  NVS नॉन टीचिंग भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति अब कल यानी 9 मई 2024 से आवेदन में सुधार करने के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को खोलेगी। जो भी कैंडिडेट्स अपने आवेदन में सुधार करने के इच्छुक हैं वे सभी एक बार शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से अपने आवेदन को एडिट कर सकेंगे। 

NVS Recruitment 2024: करेक्शन करने की क्या है लास्ट डेट 

आधिकारिक शेड्यूल से मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा NVS नॉन टीचिंग भर्ती के लिए के किए गए आवदेन में  सुधार 11 मई 2024 तक किया जा सकता है, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक अपने आवेदन में सुधार कर लें। 

NVS Recruitment 2024: कितनी है वैकेंसी 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1377 नॉन टीचिंग पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • महिला स्टाफ नर्स: 121 पद
  • सहायक अनुभाग अधिकारी: 5 पद
  • ऑडिट असिस्टेंट: 12 पद
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 4 पद
  • कानूनी सहायक: 1 पद
  • स्टेनोग्राफर: 23 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर: 2 पद
  • कैटरिंग सुपरवाइजर: 78 पद
  • जूनियर सचिवालय सहायक: 381 पद
  • इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर: 128 पद
  • लैब अटेंडेंट: 161 पद
  • मेस हेल्पर: 442 पद
  • एमटीएस: 19 पद

NVS Recruitment 2024: क्या है चयन प्रिक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन प्रतिस्पर्धी परीक्षा, साक्षात्कार दौर और ट्रेड/कौशल परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग होगी। हालाँकि, सभी अधिसूचित पदों के लिए चयन का तरीका, जो भी हो, एनवीएस का एकमात्र विवेक होगा और इसे किसी भी स्तर पर बदला जा सकता है।

ये भी पढ़ें- ‘जज्बा हो तो ऐसा,’ दो साल पहले हादसे में गंवा दिया था अपना एक हाथ, अब ICSE रिजल्ट में 92% लाकर बनी टॉप स्कोरर


UP Board: 10वीं और 12वीं की Compartment परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

 

 

 

Latest Education News





Source link