जब समुद्र की लहरों ने देखते ही देखता डुबा दिया शहर! सुनामी का खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल

japan tsunami video viral


भले ही आपने अपनी आंखों के सामने प्रकृति का कहर ना देखा हो मगर बीते कुछ सालों में दुनिया में जो कहर देखने को मिला है, आपने उसे जरूर टीवी या सोशल मीडिया पर देखा होगा. भूकंप, ज्वालामुखी, तूफान, बादल फटना, और सुनामी जैसी आपदाएं इमारतों-शहरों को तो बर्बाद कर ही देती हैं, मगर इंसानों को भी चुटकियों में नष्ट कर देती हैं. इन दिनों ट्विटर पर सुनामी (Japan Tsunami viral video) जैसी खतरनाक आपदा का वीडियो वायरल हो रहा है.

ट्विटर अकाउंट @TheFigen पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा वीडियो (Tsunami video viral) शेयर किया गया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. ये वीडियो सुनामी (Tsunami video Japan) का है. साल 2011 में जापान में खौफनाक मंजर तब देखने को मिला जब वहां सुनामी आ गई. ये वीडियो उसी वक्त का है. समुद्र से तेज लहरें शहर की तरफ आ रही हैं और धीरे-धीरे सब कुछ नष्ट हो जाता है.


सुनामी का वीडियो वायरल
सुनामी की शक्ति और उसका रौद्र रूप कितना ज्यादा है ये इस वीडियो को देखने से साफ पता चल रहा है. वीडियो में समुद्र का स्तर काफी ज्यादा हो जाता है और वो इतनी ऊपर बढ़ जाता है कि शहर की बाउंड्री को पार कर सड़कों पर आ जाता है. पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि सड़कें पूरी तरह पानी से लबालब भर जाती हैं. यही नहीं, धार तेज होने के कारण बड़ी-बड़ी नाव पानी से बहकर शहर के अंदर आ जाती है और ऊंचे पुल से टकरा कर हादसे का शिकार हो जाती है. इमारत पर खड़े कुछ लोग इस पूरी घटना को रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक और रीट्वीट किया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने पूछा कि पानी का रंग इतना काला क्यों दिख रहा है तो उसके सवाल का जवाब देते हुए एक आदमी ने बताया कि जब सुनामी जमीन से टकराती है तो गंदगी, कूड़ा-कचड़ा सब जुटा लेती है. सीवर सिस्टम से मिलकर पानी गंदा हो जाता है. कई लोग तो ये भी मांग कर रहे हैं कि वीडियो को डिलीट कर दिया जाए क्योंकि ये जापानी लोगों के लिए बुरे सपने जैसा था.

Tags: Ajab Gajab news, Weird news





Source link