स्कूल खुले तो एडमिशन सर्च पहुंचे आसमान में, जानें किस शहर में हो रहा है सबसे ज्यादा सर्च

pic


मुंबई: देश भर के स्कूल एक बार फिर से खुलने (School Reopen) लगे हैं। राज्य सरकारों ने स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर प्रतिबंध हटा दिए हैं। ऐसे में नर्सरी स्कूलों और प्लेस्कूलों में एडमिशन (School Admission) के लिए सर्च (Admission Search) में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जस्टडायल (Just Dial) की नई कन्ज़्यूमर इनसाईट्स (Just Dial Consumer Insights) रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है।

टीयर टू शहरों में ज्यादा सर्च
नर्सरी स्कूलों में एडमिशन और प्लेस्कूल के लिए सर्च की बात करें तो टीयर टू शहर इसमें आगे हैं। इस समय टीयर टू शहरों में स्कूल सर्च में 154 फीसदी तथा टीयर वन शहरों में 111 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। टीयर टू सिटीज में नर्सरी स्कूलों की सर्च में 200 फीसदी तथा प्लेस्कूलों की सर्च में 149 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। टीयर वन शहरों में नर्सरी स्कूलों की सर्च में 162 फीसदी तथा प्लेस्कूलों की सर्च में 102 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

navbharat timesDelhi School Open: नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल खुले, सरकारी स्कूलों की अटेंडेंस रही ऊपर, प्राइवेट में पहुंचे कम बच्चे
बड़े शहरों में मुंबई आगे
टीयर वन सिटीज की बात करें तो मुंबई इसमें सबसे आगे है। वहां कोविड के चलते सबसे ज़्यादा सख्त लॉकडाउन था। वहां नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए सबसे ज़्यादा सर्च की गई। इसके बाद दिल्ली एवं पुणे का स्थान है। वहां भी इस साल पिछले साल के मुकाबले ज़्यादा सर्च की गई। इन शहरों की बात करें तो मुंबई में प्ले स्कूलों के लिए सबसे ज़्यादा मांग दर्ज की गई। इसके बाद दिल्ली और हैदराबाद में भी प्ले स्कूलों की मांग अधिक रही। दिल्ली में सर्च में सबसे ज़्यादा 124 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

टीयर टू सिटीज में रांची सबसे आगे
टीयर टू सिटीज की बात करें तो इसमें रांची सबसे आगे है। इसके बाद कोयम्बटूर, चण्डीगढ़, लखनऊ और नासिक का स्थान आता है। उन शहरों में नर्सरी स्कूलों की मांग सबसे ज़्यादा रही। प्ले स्कूल्स की मांग देखें तो चण्डीगढ़, पटना, जयपुर, लखनऊ और लुधियाना टॉप 5 शहर रहे जहां प्लेस्कूलों के लिए सबसे ज़्यादा सर्च की गई।

Delhi School Reopen: दिल्ली में 9th to 12th Classes फिर शुरू, Sisodia ने की Students से बात



Source link