जब अचानक लता मंगेशकर ने इस गाने की रिकॉर्डिंग से कर दिया था इनकार, फिल्म निर्माता ने मचा दिया था हड़कंप

lata mangeshkar large 1506 17


लता जी इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के लिए भी पहुंच गईं थी लेकिन गाना नहीं गाया। तो आखिर ऐसा क्या हुआ था कि, अचानक लता जी ने इस सॉन्ग को गाने से इनकार कर दिया था। ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, फिल्म लव लेटर के निर्माता पहलाज निहलानी ने इस गाने को केवल लता मंगेशकर को ऑफर किया था।

फिल्म लव लेटर का सॉन्ग कंबल ना हटाओ, लगता है मुझे डर तो आप सभी ने सुना होगा। इस गाने को आशा भोंसले ने गाया था। लेकिन क्या आपको यह पता है कि, लता मंगेशकर को सबसे पहले इस गाने को अपनी आवाज देने की पेशकश की गई थी। लता जी इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के लिए भी पहुंच गईं थी लेकिन गाना नहीं गाया। तो आखिर ऐसा क्या हुआ था कि, अचानक लता जी ने इस सॉन्ग को गाने से इनकार कर दिया था। ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, फिल्म लव लेटर के निर्माता पहलाज निहलानी ने इस गाने को केवल लता मंगेशकर को ऑफर किया था।

इसे भी पढ़ें: डबल एक्शन, डबल धमाका! इस एक्शन मूवी में साथ नजर आएंगे अक्षय और टाइगर, जानिए रिलीज डेट

महान गायक लता जी इस फिल्म के अन्य गानों को अपनी आवाज दे रही थी लेकिन मनीषा कोइराला पर फिल्माए इस सॉन्ग को गाने से इनकरा कर दिया। लता मंगेशकर को यह गाना काफी आपत्तिजनक लगा था जिसके कारण उन्होंने इसे गाने से इनकार कर दिया। फिल्म के निर्माता पहलाज निहलानी के अनुसार, लता मंगेशकर पहलाज के पास गई और साफ इस सॉन्ग को गाने से इनकार कर दिया। पहलाज के मुतबिक,  यह सॉन्ग अश्लील नहीं था, गाने के वीडियो में मनीषा और विवेक मधुमक्खियों के डर से बचने के लिए एक कंबल के अंदर छिपे हुए होते है। इसे गाने से मना करने के बाद लता मंगेशकर ने फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी को सुझाव दिया और कहा कि, आशा भोसले को इस गीत को गाने के लिए कहना चाहिए। इस गाने को लेकर बाद में आशा ने सहमति जताई और 1990 के बाद लता, अपनी सॉन्ग का चयन काफी सावधानी के साथ करने लगी। लता जी के मुताबिक, वह उन गानों का चयन करने से बचती थी जिसमें उन्हें गाने का दोहरा अर्थ लगता था। 



Source link