जब फोन पर लता दीदी ने PM मोदी से कहा था- ‘आपके आने से देश की छवि बदल रही है’

latamodi2 1644147243


लता दीदी से हुई बात को मोदी ने मन की बात में सुनाया

लता दीदी से हुई बात को मोदी ने मन की बात में सुनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 सितंबर 2019 में अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में गायिका लता मंगेशकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत साझा की थी। पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया था और उसी ऑडियो क्लिप को पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सुनाया था। पीएम मोदी ने फोन की बात सुनाने से पहले कहा था कि, ‘मैं यूं तो अपनी पर्सनल बातों को सबके सामने सार्वजनिक नहीं करता हूं लेकिन ये बहुत जरूर है, क्योंकि वह हम सबके लिए सम्मानित और प्रिय हैं, हम सबकी बड़ी है। लता दीदी 90 साल की होने वाली हैं।’

'लता दीदी प्रणाम, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं...'

‘लता दीदी प्रणाम, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं…’

लता मंगेशकर को फोन करके पीएम मोदी कहते हैं, ”लता दीदी प्रणाम, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। मैंने फोन इसलिए किया, क्योंकि इस बार आपके जन्मदिन पर मैं हवाईजहाज में ट्रेवलिंग कर रहा हूं। तो मैंने सोचा जाने से पहले आपको जन्मदिन की अग्रिम बधाई दे दूं, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। बस यही प्रार्थना और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने अमेरिका जाने से पहले आपको फोन किया है।”

लता दीदी कहती हैं- 'आपका फोन आएगा, ये सुनकर खुश हो गई थी'

लता दीदी कहती हैं- ‘आपका फोन आएगा, ये सुनकर खुश हो गई थी’

फोन पर लता दीदी कहती हैं, ”आपका (पीएम नरेंद्र मोदी) फोन आएगा, यही सुनकर मैं खुश हो गई थी। आपको भी प्रणाम।” इस पर मोदी कहते हैं, ”आप हमें प्रणाम मत कीजिए, आप हम सबकी बड़ी हैं, आप हमें बस आशीर्वाद दीजिए।” लता दीदी आगे कहती हैं, ” देखिए, अपनी उम्र से तो हर कोई बड़ा होता है, लेकिन जो काम से बड़ा होता है, उसका आशीर्वाद मिलना बहुत जरूरी होता है और आप काम बहुत बड़ा कर रहे हैं।”

'आपके आने से छवि बदल रही है देश की...'

‘आपके आने से छवि बदल रही है देश की…’

लता दीदी आगे कहती हैं, मैं आपका (मोदी) ज्यादा वक्त नहीं लूंगी…मुझे पता है कि आप बहुत बिजी रहते हैं। इस पर मोदी कहत हैं, ‘ऐसा नहीं है, आपने जो इस देश के लिए किया है, लाखों को प्रेरित किया है, आप मुझे बस आशीर्वाद दीजिए।’ इसपर लता दीदी कहती हैं, ” नहीं आप जो इस देश के लिए कर रहे हैं, उससे देश की छवि बदल रही है, आप बहुत काम करते हैं, आप ऐसे ही देश के लिए काम कीजिए।” पीएम मोदी आखिर में कहते हैं, आप बस हमें ऐसा काम करने के लिए आशीर्वाद दीजिए। प्रणाम, प्रणाम।

'लता दीदी, देश में खालीपन छोड़ गईं...'

‘लता दीदी, देश में खालीपन छोड़ गईं…’

पीएम मोदी ने 6 फरवरी को लता दीदी के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ”मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी।”

ये भी पढ़ें-बेमिसाल लता: आसान नहीं था 'भारत की स्वर कोकिला' बनना, फिल्म से निकाल दिया गया था पहला गानाये भी पढ़ें-बेमिसाल लता: आसान नहीं था ‘भारत की स्वर कोकिला’ बनना, फिल्म से निकाल दिया गया था पहला गाना

'लता दीदी ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गईं...'

‘लता दीदी ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गईं…’

पीएम मोदी ने 6 फरवरी को एक वीडियो संदेश में कहा, ”आज हमारी लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं हैं। कल ही बसंत पंचमी का पर्व था और जिनके कंठ से मां सरस्वती का आशीर्वाद हर किसी को मिलता था वो लता दीदी ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गईं। मैं भारी मन से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”



Source link