पहली बार पीरियड आया तो सुंबुल तौकीर ने पिता से ली थी मदद, बोलीं- जाकर बताया और…

sumbul touqeer tells how her father guided her through first period 1682333732


ऐप पर पढ़ें

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर का उनके पिता के साथ बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है। बिग बॉस सीजन 16 के दौरान यह बात ज्यादातर दर्शक समझ चुके हैं। शो के दौरान सुंबुल के पिता तौकीर अपनी बेटा का हौसला बढ़ाने कई बार पहुंचे थे। वहीं शो के बाहर भी उनके कई बयान सामने आते रहे। सुंबुल के पिता सिंगल फादर हैं। उन्होंने बिना की बेटियों को पाला है। अब एक इंटरव्यू के दौरान सुंबुल ने बताया है कि उनके पिता छह साल की उम्र से उनकी देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब पहली बार पीरियड्स हुए तो पिता ने ही उनकी मदद की थी। 

नहीं पड़ी किसी की जरूरत

सुंबुल तौकीर और उनकी बहन सानिया को उनके पिता ने ही बड़ा किया है। छोटी उम्र में सुंबुल की मां छोड़कर चली गई थीं तबसे पिता तौकीर ही उनकी जिम्मेदारी उठा रहे हैं। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुंबुल ने बताया कि कैसे कठिन वक्त पर हमेशा उनके पिता साथ रहे। सुंबल ने बताया कि 6 साल की उम्र से ही पिता ने संभाला। वह बताती हैं, मुझे लगता है कि जो चीज (मां) मुझे बचपन से ही नहीं मिली है, मुझे पता ही नहीं है कि वो है क्या। मैं हमेशा अपने पिता के साथ रही। आज तक मुझे कभी किसी और के सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी। 

पिता ने किया गाइड

सुंबुल बताती हैं, पहली बार जब उन्हें पीरियड्स हुए तो मेरे पिता साथ थे। कोई आसपास नहीं था जो गाइड करता। मैंने अपने पिता को बताया और उन्होंने गाइड किया। मुझे आज तक भी कभी इसको लेकर असहज महसूस नहीं हुआ न ही मेरे पिता को कोई दिक्कत हुई। मुझे पता ही नहीं है कि अगर इस घर में कोई महिला होती तो क्या बदल जाता क्योंकि मुझे इसका अनुभव ही नहीं है। सुंबुल की मां के जाने के बाद उनके पिता ने ही घर भी संभाला। वह सुबह से घर के सारे काम करते, बच्चियों को स्कूल भेजते और अपना भी डांस स्कूल चलाते थे। बीच में आकर बच्चों के साथ लंच करते फिर डांस स्कूल जाते फिर आकर डिनर बनाते और साथ में खाते थे।



Source link