क्या होती है ब्लाइंड पिंपल्स की समस्या, इसके पीछे के कारण और बचने के उपाय

f10f05245de21ec5c50f4142d899dfdb1670525408848506 original


Ways To Avoid Blind Pimple: स्किन की समस्याओं में सबसे बड़ी और परेशान करने वाली समस्या पिंपल्स की होती है. पिंपल्स पूरे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं. लेकिन क्या आप ब्लाइंड पिंपल्स के बारे में जानते है. ब्लाइंड पिंपल्स त्वचा की सतह के नीचे होती है. इन्हें आमतौर पर नोटिस नहीं किया जा सकता है लेकिन ये आपके चेहरे पर अलग ही दिखते है. इन पिंपल्स के कारण आप कभी दर्द और सूजन महसूस करते हैं. इनसे छुटकारा पाना आसान नहीं है क्योंकि ये मुंहासो की तरह डेड नहीं होते. लेकिन कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर आप इनसे बच सकते हैं. चलिए खबर के जरिए आपको उन तरीकों के बारे में बताते हैं.

 

उपाय जानने से पहले इनके पीछे का कारण जान लें.

ब्लाइंड पिंपल्स के कारण अभी स्पष्ट तौर से सामने नहीं आए हैं लेकिन इनके पीछे कुछ फैक्टस जरूर हैं.

-ऑयल, बैक्टीरिया और डेड स्किन

-हॉर्मोनल डिसबैंलेस

-फैमिली हिस्ट्री

-मेडिकेशन्स 

-कॉस्मेटिक या स्किन प्रोडक्ट

-स्ट्रेस

 

कैसे करें बचाव ?

1. किसी भी बीमारी से बचने का बेस्ट तरीका होता है साफ सफाई. अपनी स्किन का अच्छी तरह ख्याल रखें और हाइजीन मैंटेन करें.

 

2. अपने चेहरे को दिन में दो बार धोएं, कुछ अधिक मेहनत करने वाला काम कर रहे है तो शॉवर लेना न भूलें.

 

3. स्किन पर जितना हो सके उतना नेचुरल प्रोडक्टस का इस्तेमाल करें, मार्केट में मौजूद कई केमिकल प्रोडक्टस आपकी स्किन को डैमेज करते हैं.

 

4. बार-बार अपने चेहरे को छूने से बचे. पिंपल्स को हाथ से न फोड़े, इससे पिंपल्स बढ़ने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते है.

 

5. लास्ट और बेस्ट उपाय है कि आप स्किन के डॉक्टर से जल्द से जल्द मिलें. उनकी सलाह लें और उनके ट्रीटमेंट का नियमित रूप से पालन करें.

 

ये भी पढ़ें-

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link