Weather Updates: जल रहा है उत्तर भारत, देश के कई राज्यों में ‘लू’ का अलर्ट, जानिए दिल्ली का हाल

xrajasthanmosam 1647442344 jpg pagespeed ic w4euxivm08 1648374314


 36 डिग्री से ऊपर जा सकता है पारा

36 डिग्री से ऊपर जा सकता है पारा

तो वहीं राजधानी दिल्ली का पारा भी काफी चढ़ा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और आने वाले दिनों में भी इसका यही हाल रहने वाला है। लोग अभी से ही पसीने-पसीने हो रहे हैं और उनका बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है। जबकि गुजरात में कहीं-कहीं पारा 36 डिग्री से ऊपर जा सकता है

Weather Updates: गुजरात-राजस्थान में लू का अलर्टWeather Updates: गुजरात-राजस्थान में लू का अलर्ट

तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है

तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि मौसम में अस्थिरता के पीछे बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक प्रेशर है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ जिलों मे बारिश होने की आशंका बनी हुई है।

Weather Update: Rajasthan और Gujarat में चलेगी लू, इन इलाकों में हो सकती है Rain | वनइंडिया हिंदी

 हल्की हवाएं भी चल सकती हैं

हल्की हवाएं भी चल सकती हैं

मौसम विभाग ने कहा है कि केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की आशंका है और इस दौरान हल्की हवाएं भी चल सकती हैं।

ये थी आज सुबह दिल्ली में AQI⁠ की स्थिति

ये थी आज सुबह दिल्ली में AQI⁠ की स्थिति

  • पूसा, दिल्ली-231 AQI⁠ खराब
  • पंजाबी बाग- 229 AQI⁠ खराब
  • शादीपुर- 232 AQI⁠ खराब
  • दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी-231 AQI⁠ खराब
  • अशोक विहार -229 AQI⁠ खराब
  • एनएसआईटी द्वारका- 232 QI⁠ खराब
  • लोधी रोड, 227 AQI⁠ खराब



Source link