‘कुतुब मीनार विष्णु मंदिर का गरुड़ स्तंभ है’ विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने किया दावा

pic


नई दिल्ली: देश का ऐतिहासिक स्थल कुतुब मीनार (Qutub Minar) भगवान गणेश की मूर्तियों को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवादों में है। विवाद कम होने की जगह लगातार बढ़ रहा है। दरअसल कुतुब मीनर में रखी भगवान गणेश की मूर्तियों को कुछ हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं ने उचित स्थान पर रखकर वहां पूजा-आरती कराने की मांग की है। इस बीच शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कुछ पदाधिकारी कुतुब मीनार का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान वीएचपी के नेताओं ने सरकार से कुतुब मीनार को हिंदुओं को सौंपने की मांग की।

वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक चैनल से बातचीत के दौरान दावा किया है कि कुतुब मीनार किसी विदेशी ने नहीं बनाया है बल्कि ये विष्णु मंदिर का गरुड़ स्तंभ है, जिसे विष्णु स्तंभ भी कहा जाता था। उसी विष्णु मंदिर के साथ-साथ 27 हिंदू और जैन मंदिर को तोड़ कर कुतुब मीनार परिसर में मीनार और मस्जिद बनाई गई थी। जहां के खंभे और दीवारों की मूर्तियां आज भी इस बात की गवाही देती है कि ये मंदिर था।

navbharat times‘पंजाब पुलिस ने किया तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मां-बहन को प्रताड़ित’ बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाकर AAP को घेरा
बंसल ने कहा, कुतुब मीनार का पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए और इस परिसर में हिंदुओं को पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी जाए। विश्व हिंदू परिषद ने सरकार की ओर से मांग न जाने पर कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है। दौरे पर पहुंचे वीएसपी के नेताओं ने कहा कि सरकार और संबंधित एजेंसियां इसे हिंदू समाज को पूजा पाठ के लिए सौंपे नही तो वीएचपी इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।



Source link