Viral Video: 2 दिन तक समुद्री तूफान में फंसा रहा शख्स, डूबते को मिला ‘तिनके’ का सहारा! 48 घंटे बाद बची जान

Untitled design 2022 12 31T154705.551


हिंदुस्तान में एक पुरानी कहावत चलती है वो ये कि ‘डूबते को तिनके का सहारा’. इस कहावत को 43 साल के एक शख्स ने सच कर दिखाया. जब वो अकेला ही समन्दर की लहरों में ऐसा फंसा कि बचने का कोई रास्ता नज़र ही नहीं आ रहा था. घंटों तक तैरने के बावजूद वह किनारे तक नहीं पहुंच पाया. लेकिन जब उसने जीने की उम्मीद छोड़ दी. तो उसे बीच समंदर में जीने का एक सहारा मिल ही गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्विटर के @disangermano पर समुद्र तूफान में फंसे शख्स के रेस्क्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल एक मछुआरा 2 दिन पहले नाव लेकर फिशिंग के लिए समुद्र में गया था. लेकिन तूफान के चलते उसकी नाव पलट गई और फिर वो अटलांटिक महासागर में गिर गया था. 48 घंटे तक उसने समन्दर में एक चीज़ के सहारे खुद को बचाए रखा. 2 दिन बाद उसका रेस्क्यू कर लिया गया.
” isDesktop=”true” id=”5142267″ >

समंदर में फंस गया मछुआरा तो सिग्नल के सहारे बचाई जान
दरअसल 43 साल के डेविड सोरेस पेशे से मछुआरा हैं, जो अपनी नाव लेकर अकेले ही समुद्र में फिशिंग के लिए उतर गए थे. लेकिन वो वापस आ पाते, उससे पहले ही समुद्र में तूफान उठने लगा. उत्तरी रियो डी जनेरियो में साओ जोआओ दा बर्रा में मछुआरा बुरी तरह फंस गया था. करीब 48 घंटे तक डेविड ने खुद को एक मात्र सहारे के बल पर समंदर में बचाए रखा. वो सहारा था एक छोटे स्टूल के बराबर फ्लोटिंग सिग्नल, जो समंदर के बीचोबीच लगा था. बस उसी पर खड़े होकर शख्स ने 2 दिन तक जिंदगी की आस लगाए रखी. हालांकि वो किनारे से इतनी दूर जा चुका था कि उसे लगने लगा था कि वो इस सिग्नल पर खड़े खड़े ठंड से मर जाएगा.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Rescue operation, Viral Video on Social Media





Source link