VIDEO: शिकार करने चले शेर तो डरकर भागा ज़ेब्रा का झुंड, भगदड़ में कुचला गया शिकारी मगर नहीं मानी हार!

lions stampede by zebras video


जंगल का एक नियम है कि शिकारी की जीत तभी हो सकती है जब शिकार उससे ज्यादा कमजोर हो और दुर्बल स्थिति में भी मौजूद हो. मगर शिकार भी शिकारी पर तब दबाव बना सकता है जब वो झुंड में हो. इसी वजह से जानवर भी झुंड में रहते हैं जिससे वक्त आने पर वो दूसरे जानवरों की जान ले सकें और अपनी जान बचा सकें. हाल ही में इस तथ्य को सच साबित करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ शेर, जेब्रा के झुंड (Lions gets stampeded by zebras video) का शिकार करने की कोशिश करते दिख रहे हैं मगर उन्हें मुंह की खानी पड़ती है.

न्यूज18 हिन्दी की सीरीज ‘Wildlife Viral’ के तहत हम आपके लिए लाते हैं जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) जो आपको जंगली जानवरों की जिंदगी के बारे में और उनकी चुनौतियों के बारे में दिखाते हैं. आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसे मसाई साइटिंग्स के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है और अफ्रीका के सेरेंगेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park) का है.

जेब्रा के झुंड में दब गए शेर
वीडियो में कुछ जेब्रा खड़े नजर आ रहे हैं. तभी वहां कई शेरनियां चली आती हैं जो शिकार करने के फिराक में हैं. एक शेरनी हमला करती है तो जेब्रा का आसपास मौजूद पूरा झुंड डर जाता है और डरकर इधर-उधर भागने लगता है. ये देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे जंगल में भगदड़ मच गई है. शेर शिकारी की कोशिश करते हैं मगर वो बीच में आ जाते हैं और भागते हुए जेब्रा के पैरों तले कुचले जाते हैं. वो जिंदा तो नजर आ रहे हैं मगर उन्हें इस भगदड़ में चोटें जरूर आई होंगी. इस पूरी भगदड़ में जब कैमरा घूमता है तो नजर आता है कि शेरनियों ने दो जेब्रा को अपना शिकार बना लिया है.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 34 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि शेरनियों ने इस भगदड़ में भी दो जेब्रा को पकड़ लिया, ये बड़ी बात है. एक ने कहा कि उसे लगा कि कोई शेर मारा जाएगा मगर ऐसा नहीं हुआ. हर कोई इस बात से हैरान हो रहा है कि इतने कन्फ्यूजन के बाद भी शेरनियों ने कैसे अपने शिकार को दबोच लिया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link