Video: धूप में सो रहे नन्हें गजराज के लिए अधिकारियों ने लगाई छतरी, दिल जीत लेगा वीडियो

elephant video 2


सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियोज़ में सबसे प्यारे वीडियो वे होते हैं, जिनमें जानवरों के बच्चों को प्यारी हरकतें करते हुए देखा जाता है. चाहे ये जानवर जंगली हों या फिर घर में पलने वाले पालतू जानवर. इन्हें इस तरह से देखना बेहद खुश कर देने वाला अनुभव होता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी के बच्चे पर कुछ अधिकारी अपना प्यार बरसा रहे हैं.

हाथी दुनिया के कुछ सबसे विशालकाय प्राणियों में भले ही आते हों, वे शांत और समझदार होते हैं. उस पर भी हाथियों के बच्चे वाले वीडियो देखना हमेशा सुखद होता है. इस वीडियो में भी हाथी का एक छोटा सा बच्चा जंगल में सोता हुआ दिख रहा है. वीडियो में जिस तरह अधिकारियों ने उसका ख्याल रखा है, ये देखकर आपका दिल भी खुशी और प्यार से भर जाएगा.

सोते हुए गजराज पर लुटाया प्यार
वायरल हो रहे वीडियो में हाथी का एक बच्चा सोता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी बीच उस पर पड़ रही धूप को देखते हुए एक शख्स सोते हुए बच्चे के सामने छाता पकड़कर खड़ा हो जाता है, ताकि वो छाया में आराम से सो सके. वन के अधिकारियों के एक समूह को एक हाथी के बच्चे (Baby Elephant) की देखभाल करते हुए दिखाया गया है और वे बच्चे की मां के आने का इंतज़ार कर रहे हैं. छोटे से वीडियो को देखकर आपको इंसानों और जानवरों के इस खूबसूरत रिश्ते को देखकर प्यार आ जाएगा.

ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं लोग
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) ने ट्विटर पर अपने एक ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. कैप्शन में लिखा गया है, “इस दिल जीत लेने वाले वीडियो को शेयर करते हुए, जहां आप #TNForesters को सोते हुए हाथी को उसकी मां से मिलाने के अपने सफल प्रयासों के दौरान छाया प्रदान करते हुए देख सकते हैं. उनकी करुणा, देखभाल और विचारशीलता ने पूरे प्रयास को सार्थक बना दिया.” वीडियो को अबतक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है और लिखा है कि ऐसे कीमती जीव सभी के प्यार और देखभाल के लायक हैं.

Tags: Ajab Gajab, Amazing wildlife video, Wildlife Viral Video





Source link