VIDEO: उड़ते हुए कीड़े को मार मादा चिंपांजी ने भरा बच्चे का घाव! वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला दावा

chimpanzee treating baby with flying insect


आमतौर पर जब हमारे घरों में किसी की हल्की-फुल्की तबीयत खराब होती है तो हम घरेलु उपचार करने लगते हैं. धीरे-धीरे लोगों को इन तरीकों का इतना अनुभव हो जाता है कि वो फिर डॉक्टरों के पास ना जाकर खुद से ही ऐसे तरीकों से तबीयत को सुधार लेते हैं. अब तो कोरोना जैसे वायरस (Home remedies for coronavirus) का भी उपचार लोग घरों में रहकर, काढ़ा और अन्य चीजों के सेवन से कर ले रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दवा और इलाज का ये अनुभव सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बंदरों में भी होता है? हाल ही में एक वीडियो वायरल (Chimpanzee treating baby by applying insect video) हो रहा है जिसके जरिए वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है.

मध्य अफ्रीका के गैबॉन (Gabon, Central Africa) में पिछले कुछ वक्त से ओजुगा चिंपांजी प्रोजेक्ट (Ozouga Chimpanzee Project) के शोधकर्ता चिंपांजियों (research on chimpanzee) पर रिसर्च कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें चिंपांजियों से जुड़ी एक हैरान करने वाली बात देखी और लोगों के साथ शेयर की. इस रिसर्च से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मादा चिंपांजी अपने बच्चों के साथ नजर आ रही है. अचानक वो हवा में उड़ते एक कीड़े को पकड़ती है और फिर उसे पहले मुंह में डालती है और फिर अपने बच्चों के बदन पर घाव देखने लगती है.

चिंपांजी ने भरा बच्चे का घाव
घाव देखने के बाद वो कीड़े को मुंह से निकालकर बच्चे के घाव पर लगा देती है. ये देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं. उनका मानना है कि इंसानों की तरह चिंपांजियों में भी खुद से अपना इलाज (chimpanzee treating baby from insect) करने का हुनर होता है. वैज्ञानिकों को ये तो नहीं पता कि वो कीड़ा कौन सा था मगर उनका मानना है कि कीड़े को घाव में लगाकर या तो चिंपांजी ने चोट को साफ करने का काम किया या फिर दर्द से आराम देने का काम किया है.

शोधकर्ताओं ने दी चौंकाने वाली जानकारी
डेली मेली की रिपोर्ट के अनुसार सूजी नाम की मादा चिंपांजी ने अपने बेटे सिया के घाव पर कीड़ा लगाया. शोधकर्ताओं ने डेली मेल को बताया कि ये साफ देखा जा सकता है कि पहले मादा चिंपांजी बच्चे की चोट को देखती है, उसके बाद वो कीड़ा पकड़कर उसपर लगा देती है. शोधकर्ताओं के अनुसार इससे ये पता चलता है कि इंसानों की तरह समाजिक होने का गुण चिंपांजियों में भी है. आपको बता दें कि ये शोध एलेस्सैंड्रा मस्कारो और उनकी टीम कर रही है.

Tags: Ajab Gajab news, Weird news



Source link